ResGen IPO: अगले हफ्ते आ रहा इस कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर बाकी डिटेल्स

शेयर बाजार के जोखिम से बचने और ज्यादा रिटर्न पाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प IPO है। अगर आप भी शेयर बाजार में सीधे रिस्क नहीं उठाना चाहते तो अगले हफ्ते रेसजेन (ResGen) कंपनी का आईपीओ आ रहा है, जो आपको फायदा दिला सकता है।

ResGen IPO: शेयर बाजार में इस पूरे हफ्ते गिरावट का दौर जारी रहा। इसके चलते कई निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। वैसे, शेयर बाजार के जोखिम से बचने और ज्यादा रिटर्न पाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प IPO है। अगर आप भी शेयर बाजार में सीधे रिस्क नहीं उठाना चाहते तो अगले हफ्ते रेसजेन (ResGen) कंपनी का आईपीओ आ रहा है, जो आपको फायदा दिला सकता है।

जानें कब खुलेगा ResGen का आईपीओ?

Latest Videos

इस कंपनी का पब्लिक ऑफर अगले हफ्ते यानी 28 फरवरी, 2023 को ओपन हो रहा है। ये आईपीओ 2 मार्च, 2023 तक खुला रहेगा। मतलब निवेशक 2 मार्च तक इसमें पैसा लगा सकते हैं।

कितना है प्राइस बैंड?

ResGen कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 45-47 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। वहीं इस आईपीओ का लॉट साइज 3000 शेयरों का है। मतलब, इस आईपीओ के 1 लॉट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको 1,41,000 रुपए का इंतजाम करना होगा। इस आईपीओ के न्यूनतम और अधिकतम 1 लॉट में ही पैसा लगाया जा सकता है।

कब होगी लिस्टिंग?

2 मार्च को ऑफर क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 10 मार्च को हो सकता है। वहीं शेयरों की लिस्टिंग 13 मार्च को हो सकती है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के SME प्लेटफॉर्म पर होगी। बता दें कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी 28.20 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखे गए हैं। इसके अलावा एनआईआई (एचएनआई) के लिए 15% और रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 35% शेयर रिजर्व हैं।

क्या करती है ResGen?

बता दें कि ResGen कंपनी प्लास्टिक के कचरे के लिए टिकाऊ समाधान उपलब्ध कराती है। यह प्लास्टिक के कचरे से पायरोलिसिस ऑयल बनाती है, जो फर्नेस ऑयल का ऑप्शन है। कंपनी का पूरा फोकस पर्यावरण को बचाने वाले प्रोजेक्ट्स पर है।

ये भी देखें : 

इस दिन आएगी PM किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त, कैसे चेक करें खाते में पैसा आया या नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह