महंगाई पर लगी ब्रेक : 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची रिटेल इनफ्लेशन, देखें रिपोर्ट

फरवरी 2024 में खुदरा महंगाई दर 5.09 फीसदी थी। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बेस्ड महंगाई फरवरी में 5.09% थी, जो मार्च, 2023 में 5.66 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। इसके पहले अक्टूबर, 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी थी।

 

बिजनेस डेस्क : लोकसभा चुनाव से पहले महंगाई पर ब्रेक लग गया है। आम लोगों को महंगाई (Inflation) से बड़ी राहत मिली है। मार्च महीने में देश की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) घटकर 5 महीने के निचले स्तर 4.85% पर आ गई है। फरवरी 2024 में खुदरा महंगाई दर 5.09 फीसदी थी। 12 मार्च, मंगलवार को नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की तरफ से जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बेस्ड महंगाई फरवरी में 5.09% थी, जो मार्च, 2023 में 5.66 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। इसके पहले अक्टूबर, 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी थी।

खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 8.52 फीसदी

Latest Videos

एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2024 में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 8.52 फीसदी रही, जबकि एक महीने पहले फरवरी 2024 में यह 8.66% पहुंची। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बेस्ड महंगाई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के टारगेट के दायरे में है। आरबीआई को रिटेल इनफ्लेशन महंगाई 2% घट-बढ़ के साथ 4 फीसदी पर बनाए रखने की जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि केंद्रीय बैंक की एमपीसी नीतिगत दरों पर फैसला करते हुए खुदरा महंगाई के आंकड़ों को ही ध्यान में रखा करती है।

किस खाद्य पदार्थ पर कितनी महंगाई दर

FY25 के लिए खुदरा महंगाई दर का अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष (FY25) के लिए खुदरा महंगाई दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई का अनुमान है कि अप्रैल-जून तिमाही में खुदरा महंगाई दर 4.9% और सितंबर तिमाही में 3.8% रह सकती है।

इसे भी पढ़ें

महंगी होती दाल पर काबू पाने सरकार ने उठाया ये कदम, क्या मिलेगी महंगाई से राहत?

 

चुनाव बाद लगेगा जोर का झटका! महंगा हो जाएगा मोबाइल रिचार्ज,जानें कितना

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह