महंगाई में जला सकता है कच्चा तेल, इजराइल-ईरान की टेंशन से उबल रहा

मिडिल-ईस्ट में तनाव के कारण क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ रही हैं, जिससे भारत में महंगाई बढ़ने की आशंका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के पार गया तो इसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल सकता है।

बिजनेस डेस्क : मिडिल-ईस्ट में चल रहे तनाव का असर क्रूड ऑयल पर पड़ने लगा है। पिछले 5 दिनों में तेल की कीमतें हवा से बातें कर रही हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी बढ़ सकते हैं। अगर ब्रेंट क्रूड का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार गया तो भारत में महंगाई बढ़ सकती है। जुलाई 2024 में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर घटकर 4% से भी कम हो गई है, जो RBI के टारगेट से भी कम है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया में बढ़ रहे तनाव इससे खुश होने का मौका नहीं देने वाले हैं। इसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल सकता है।

कितना जाएगा क्रूड ऑयल के रेट्स

Latest Videos

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तरह दुनियाभर में तनाव बढ़ रहा है, उससे ब्रेंट क्रूड 83 से 88 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है लेकिन अगर यह तनाव बढ़ा तो कीमतें 95 डॉलर प्रति बैरल के पास भी पहुंच सकती हैं। अगर तनाव कम भी होता है तो बिकवाली का दबाव बढ़ेगा और ब्रेंट क्रूड को करीब 75 डॉलर प्रति बैरल का सपोर्ट मिल सकता है।

ऑयल के दाम बढ़ने से भारत पर असर

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑयल की कीमतें अगर 10 डॉलर भी बढ़ती हैं तो घरेलू महंगाई दर 0.4% तक बढ़ सकती हैं। दरअसल, देश के कुल आयात में करीब 25% हिस्सा कच्चे तेल की ही है। ऐसे में अगर तेल महंगा होता है तो कई इंडस्ट्री में लागत बढ़ेगी और महंगाई बढ़ जाएगी।

जुलाई में महंगाई दर

जुलाई में देश की महंगाई दर 5 साल के निचले स्तर 3.54% पर आ गई है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में अभी फ्यूल और बिजली का वेटेज 6.84% है, जबकि खाने-पीने की चीजें 45.8% हिस्सेदारी बनाए हुए हैं। इसके बावजूद अगर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ तो महंगाई बजट बिगाड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें

शेख हसीना के जाते ही बर्बादी की राह पर बांग्लादेश! 8 पॉइंट्स में समझें

 

14 August : दिल्ली में सोना महंगा, जानें यूपी-बिहार में आज का Gold रेट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !