11 महीने के निचले स्तर पर आई महंगाई दर, अप्रैल में घटकर हुई 4.83 प्रतिशत

आम जनता के लिए राहतभरी खबर है। अप्रैल, 2024 में रिटेल महंगाई दर घटकर 4.83% पर आ गई है। बता दें कि ये पिछले 11 महीने में महंगाई का निचला स्तर है। वहीं सबसे ज्यादा महंगाई जुलाई, 2023 में 7.44 प्रतिशत पर थी। 

Inflation Rate in Aril 2024: महंगाई से आम जनता परेशान है। हालांकि, इसी बीच एक अच्छी खबर है। अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.83% पर आ गई है। बता दें कि ये पिछले 11 महीने में महंगाई का निचला स्तर है। इससे पहले जून, 2023 में यह 4.81% पर थी। हालांकि अप्रैल महीने में खाने-पीने की चीजें महंगी हुई हैं।

जानें एक महीने पहले कितनी थी महंगाई दर?

Latest Videos

एक महीने पहले यानी मार्च 2024 में महंगाई दर 4.85% के लेवल पर थी। वित्त वर्ष 2023-24 में रिटेल महंगाई दर अप्रैल में 4.70 प्रतिशत, मई में 4.25 प्रतिशत, जून में 4.81 प्रतिशत, जुलाई में 7.44 प्रतिशत, अगस्त में 6.83 प्रतिशत, सितंबर में 5.02 प्रतिशत, अक्टूबर में 4.87 प्रतिशत, नवंबर में 5.55 प्रतिशत, दिसंबर में 5.69 प्रतिशत, जनवरी में 5.10 प्रतिशत, फरवरी में 5.09 प्रतिशत और मार्च 2024 में 4.85 प्रतिशत थी।

आखिर क्यों बढ़ती है महंगाई?

महंगाई के बढ़ने या घटने पर किसी भी उत्पाद की डिमांड और सप्लाई का फॉर्मूला लागू होता है। साथ ही बाजार में जब लिक्विडिटी (नगद पैसा) ज्यादा होगा तो वे ज्यादा से ज्यादा चीजें खरीदेंगे। ज्यादा चीजों के खरीदने से प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती है। जब डिमांड ज्यादा हो जाती है और उसके अनुपात में उस चीज की सप्लाई नहीं हो पाती तो कीमतें बढ़ती हैं, जिससे महंगाई भी बढ़ती है। इसी तरह, जब डिमांड कम हो जाती है और सप्लाई बढ़ जाती है तो उस चीज की कीमत यानी महंगाई कम हो जाती है।

RBI करता है महंगाई कंट्रोल करने के उपाय

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया महंगाई को काबू में करने के लिए बाजार से अतिरिक्त तरलता यानी लिक्विडिटी को सोख लेता है। इसके लिए RBI समय-समय पर मौद्रिक नीति की समीक्षा करता है, जिसमें रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ा देता है। रेपो रेट बढ़ने से बैंकों को लोन महंगा मिलता है, जिससे वो भी लोन की ब्याज दरें बढ़ा देते हैं। ऐसे में मार्केट में कैश सीमित मात्रा में हो जाता है, जिससे महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलती है।

ये भी देखें : 

Tata ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में मचा कोहराम, जानें एक झटके में कितनी कम हो गई वैल्यूएशन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts