Tata ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में मचा कोहराम, जानें एक झटके में कितनी कम हो गई वैल्यूएशन

Published : May 13, 2024, 10:32 PM IST
Tata Motors Share

सार

13 मई को शेयर बाजार में सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक् में Tata Motors का नाम शामिल है। कंपनी का शेयर करीब 9 प्रतिशत  लुढ़क गया, जिससे एक ही झटके में इसका मार्केट कैप करीब 30 हजार करोड़ नीचे आ गया।

Tata Motors Share Price: 13 मई को शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल मची रही। एक समय सेंसेक्स 700 अंकों से भी ज्यादा नीचे आ गया था। हालांकि, बाद में ये हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors को हुआ। कंपनी का शेयर करीब 9 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया, जिससे एक ही झटके में इसका मार्केट कैप करीब 30 हजार करोड़ नीचे आ गया।

अच्छे तिमाही नतीजों के बाद भी Tata मोटर्स के शेयर में गिरावट

हाल ही में टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे आए। इस दौरान कंपनी को अच्छा-खास मुनाफा भी हुआ। लेकिन बावजूद इसके कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। दिन भर की उठापटक के बाद आखिर में कंपनी का शेयर 8.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 959 रुपए पर क्लोज हुआ। कंपनी के शेयर में भारी गिरावट के चलते टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 29950 करोड़ रुपये कम होकर 3,18,995 करोड़ रुपये रह गया।

Tata Motors के मुनाफे में आया उछाल

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स को 17,528.59 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में ये महज 5,496 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी चौथी तिमाही में बढ़कर 1,19,986 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में रेवेन्यू 1,05,932 करोड़ रुपये था। अच्छे तिमाही नतीजों के बाद भी निवेशकों ने टाटा मोटर्स के शेयर में जमकर बिकवाली की।

इन शेयरों में भी दिखी भारी गिरावट

टाटा मोटर्स के अलावा जिन शेयरों में गिरावट दिखी, उनमें बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी और ओएनजीसी के शेयर शामिल हैं। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़त देखी गई, उनमें सिप्ला, एशियन पेंट्स, अडानी पोर्ट्स, डिविस लैब और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शामिल हैं।

ये भी देखें : 

5 साल बाद ये होंगी दुनिया की 10 बड़ी अर्थव्यवस्था, जानें कहां होगा भारत

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग