संजय मल्होत्रा बनाए गए RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास कल होंगे रिटायर

संजय मल्होत्रा RBI के नए गवर्नर नियुक्त हुए हैं, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। जानिए राजस्थान कैडर के इस IAS अधिकारी और IIT कानपुर के पूर्व छात्र के बारे में।

RBI new Governor: संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। दास का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो रहा है। दास को उनके पूर्ववर्ती उर्जित पटेल के अचानक पद से हटने के बाद 12 दिसंबर, 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को तीन साल के लिए रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। मल्होत्रा राजस्थाान कैडर के 1990 के आईएएस अधिकारी हैं।

आईआईटी पासआउट हैं नए गवर्नर

संजय मल्होत्रा आईआईटी पास आउट हैं। आईआईटी कानपुर से संजय मल्होत्रा ने कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने यूएस के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री हासिल की है।

Latest Videos

33 साल के करियर में मल्होत्रा कई क्षेत्रों में कर चुके हैं काम

नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा, रेवेन्यू के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे चुके हैं। 33 साल के करियर में उन्होंने बिजली, वित्त और टैक्स, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, माइनिंग आदि सहित कई क्षेत्रों में काम किया है। राजस्व सचिव नियुक्त होने से पहले वे फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमट में सेक्रेटरी थे।

शक्तिकांत दास की लेंगे जगह

आरबीआई के निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास मंगलवार 10 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। शक्तिकांत दास की जगह संजय मल्होत्रा लेंगे। दास को उनके पूर्ववर्ती उर्जित पटेल के अचानक पद से हटने के बाद 12 दिसंबर 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था। दास को अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद विस्तार दिया गया था। लेकिन अब उनको विस्तार देने की बजाय नए गवर्नर की नियुक्ति कर दी गई है।

वित्त मामलों का है अनुभव

संजय मल्होत्रा को राज्य और केंद्र सरकार में फाइनेंस और टैक्स मामलों का व्यापक अनुभव है। मल्होत्रा ​​ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्सों के लिए टैक्स पॉलिसी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें:

यसमैडम का अजीबोगरीब सर्वे: तनाव में हो तो नौकरी गई

Share this article
click me!

Latest Videos

कट गया कनेक्शन... असद के जाते ही सीरिया में सिमटने लगा हिजबुल्लाह!
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
शंभू बॉर्डर पर किसानों-पुलिस में तनातनी, आंसू गैस के दागे गोले, 15 किसान घायल
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द