Subrata Roy Death : भारत नहीं इस देश के नागरिक हैं सुब्रत रॉय की पत्नी और बच्चे

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन के बाद उनकी फैमिली की चर्चा हो रही है। उनकी पत्नी और बेटे विदेश में रहते हैं। उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है। जिससे नए सहारा प्रमुख के नाम की चर्चा भी तेज हो गई है।

बिजनेस डेस्क : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का नाम देश के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक था। सहारा इंडिया परिवार की स्थापना कर वे काफी मशहूर हो गए थे लेकिन निवेशकों का पैसा न लौटाने को लेकर कानूनी विवादों में फंस गए और जेल तक जाना पड़ा। नौबत यहां तक आ गई कि कानूनी पचड़े से बचने के लिए उनकी फैमिली को भारत की नागरिकता तक छोड़नी पड़ी। अभी सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय (Swapna Roy) और बेटे सुशांतो रॉय (Sushanto Roy) यूरोपीय देश रिपब्लिक ऑफ मैसेडोनिया (Macedonia) की नागरिकता ले चुके हैं।

सुब्रत रॉय की फैमिली ने क्यों छोड़ी भारत की नागरिकता

Latest Videos

सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय और बेटे सुशांतो रॉय की नागरिकता पर सहारा की तरफ से अब तक कुछ भी खुलकर नहीं कहा जाता है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, सहारा ग्रुप ने मेसेडोनिया में तीन बिजनेस खोलने का प्लान बनाया था। वहां डेरी, सेवन स्टार होटल और फिल्म प्रोडक्शन के कारोबार करने की योजना थी। नागरिकता की वजह से कंपनी को टैक्स लाभ और कई फायदे होते हैं। वहां की नागरिकता भी काफी सस्ती है।

मैसेडोनिया और सुब्रत रॉय

सुब्रत रॉय और मैसेडोनिया के बीच अच्छी तालमेल रही थी। उन्हें कई बार वहां राजकीय अतिथि बनने का भी अवसर मिला था। सुब्रत रॉय ने ही मैसेडोनिया में मदर टेरेसा का एक स्टेचू बनाने का प्रस्ताव रखा था। वे लास वेगास की तरह वहां भी एक स्वांक कसीनो बनाना चाहते थे। बता दें कि मैसेडोनिया युगोस्लाविया से अलग होकर 1991 में आजाद देश बना था और साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों में शामिल हुए।

मेसेडोनिया में नागरिकता का नियम

दक्षिण पूर्वी यूरोप का देश मेसेडोनिया की नागरिकता सिर्फ 4 लाख यूरो के निवेश और 10 लोगों को नौकरी देकर मिल जाती है। इतना ही नहीं अगर किसी कारोबारी ने वहां रियल एस्टेट में 40,000 यूरो से ज्यादा का निवेश कर दिया तो एक साल तक मेसेडोनिया में रह सकता है। चूंकि, वहां बेरोजगारों की संख्या काफी ज्यादा है ऐसे में नागरिकता का नियम सरल बनाया गया है।

ये भी पढ़ें

स्कूटर पर नमकीन बेचने वाले सुब्रत रॉय कैसे बने सहारा श्री? जानें कहानी

 

7 साल चला अफेयर, मिल नहीं पाते तो भेजते लव लेटर, पढ़ें सुब्रत रॉय सहारा की Love Story

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी