
Sahara Refund Portal: अगर आपने भी सहारा (Sahara) में निवेश किया था और आपका पैसा अटका हुआ है तो अब CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) के जरिए पैसा लौटाने की प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। हालांकि, शुरुआती दौर में आपके खाते में सिर्फ 10 हजार रुपए ही आएंगे, भले ही आपने उसमें कितनी भी बड़ी रकम निवेश की हो। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आना लाजिमी है कि बाकी के पैसों का क्या होगा, या फिर कब मिलेंगे? आइए जानते हैं।
फर्स्ट फेज में सिर्फ 10 हजार रुपए तक का ही रिफंड
बता दें कि जिन लोगों ने सहारा की स्कीम्स में निवेश किया था, उन्हें फर्स्ट फेज में 10,000 रुपए तक का ही रिफंड मिलेगा। कहने का मतलब है कि आपकी जमा रकम चाहे कितनी भी हो, लेकिन फिलहाल अभी 10 हजार रुपए ही रिफंड होंगे। करीब 1.07 करोड़ निवेशक ऐसे हैं, जिन्हें उनका पूरा पैसा मिल जाएगा, क्योंकि उनकी कुल जमा रकम ही 10,000 रुपए तक है।
10 हजार मिलेंगे तो बाकी रकम का क्या होगा?
हर किसी के मन में ये सवाल है कि अभी 10 हजार रिफंड देंगे, तो जिसकी रकम ज्यादा है, उसके बाकी पैसों का क्या होगा? दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक, फर्स्ट फेज में कुल 4 करोड़ निवेशकों को ही रिफंड मिलेगा। 5,000 करोड़ के रिफंड के बाद, हम दोबारा सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और उनसे ज्यादा फंड रिलीज करने की अपील करेंगे। ताकि बाद में 10,000 रुपए से ज्यादा रकम वालों का पैसा भी लौटाया जा सके। हालांकि, ये रकम कब तक मिलेगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
पैसा पाने के लिए आधार को मोबाइल से लिंक कराना जरूरी
बता दें कि CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) के जरिए क्लेम करना है तो आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड को मोबाइल और बैंक खाते से लिंक करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो आप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे, जिससे आप पैसा पाने के लिए क्लेम नहीं कर पाएंगे।
45 दिनों के भीतर मिलेगा Sahara में फंसा पैसा
गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक, CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल पर 1.7 करोड़ जमाकर्ता खुद को रजिस्टर कर सकेंगे, जिससे उनके क्लेम का रिफंड किया जाएगा। 45 दिनों के अंदर जमाकर्ताओं के बैंक खाते में उनका पैसा लौटा दिया जाएगा। इस रिफंड पोर्टल के जरिए पहले उन निवेशकों को रकम लौटाई जाएगी, जिनके निवेश की रकम 10,000 रुपए है और उनकी मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है।
ये भी देखें :
सहारा में फंसा पैसा सिर्फ 45 दिनों में पाएं, जानें Sahara Refund Portal पर अप्लाई की पूरी प्रॉसेस
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News