8 साल पहले इस महिला ने देखा था एक सपना, अब औरतों के घूमने का ख्वाब पूरा कर रही उनकी ट्रैवल एजेंसी

केरल की रहने वाली 36 साल की सजना अली ने 8 साल पहने एक ख्वाब देखा था। इसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी एक ट्रैवल एजेंसी शुरू की। उनकी एजेंसी अब तक 400 से ज्यादा यात्राओं में 4300 महिलाओं को सोलो ट्रिप पर ले जा चुकी है। 

Ganesh Mishra | Published : Apr 17, 2023 6:42 AM IST / Updated: Apr 17 2023, 12:14 PM IST

कोझिकोड। सजना अली (Sajna Ali), एक ऐसा नाम जिसने अपनी घूमने-फिरने की लालसा को परवाज़ देते हुए ट्रैवल एजेंसी शुरू की। इस ट्रैवल एजेंसी को कामयाब बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और अब तक वो 4300 से ज्यादा महिलाओं को पूरे भारत की यात्रा करा चुकी हैं। 36 साल की सजना अली शादीशुदा और एक बेटी की मां हैं। हालांकि, उनके ट्रैवलिंग के शौक ने उन्हें एक कामयाब बिजनेसवुमन बना दिया।

ऐसे शुरू हुई सजना की ट्रैवल एजेंसी :

Latest Videos

सजना अली की कहानी शुरू होती है साल 2014 से। तब उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से ओडिशा तक एक हफ्ते तक घूमने-फिरने की प्लानिंग की। यहां तक कि उनके कुछ दोस्तों ने जाने से मना कर दिया, लेकिन सजना ने तो ठान लिया था कि वो घूमने जरूर जाएंगी और उन्होंने ऐसा ही किया। सजना जब हफ्तेभर घूम-फिर के वापस केरल आईं तो उन्होंने यहां अपनी एक ट्रैवल एजेंसी शुरू की।

400 ट्रैवल ट्रिप करा चुकी सजना की एजेंसी :

तब से लेकर अब तक उन्होंने 400 से ज्यादा यात्राएं की हैं। उन्होंने अपनी इस यात्रा का नाम अप्पूपपंथादी रखा। अपुपंथाडी को मलयालम में दूध घास कहते हैं, जो केरल के ग्रामीण इलाकों में काफी मात्रा में पाया जाता है। ये एक आयुर्वेदिक जड़ीबूटी है, जिसे खाने से बच्चों की ग्रोथ होती है।

4300 महिलाओं को भारत भ्रमण कर चुकीं सजना :

36 साल की सजना शादीशुदा और एक बच्ची की मां हैं। सजना अब अपनी ट्रैवल एजेंसी के 400वें ट्रिप की खुशियां मना रही हैं। 8 साल पहले यानी 2014 में लिए गए उनके एक फैसले ने महिलाओं को आजादी से जीना सिखाया और आज उनकी बदौलत 4300 महिलाएं भारत भ्रमण कर चुकी हैं। उनकी ट्रैवल कंपनी अब जल्द ही अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा इसी साल शुरू करेगी।

कोल्लम थी सजना की पहली यात्रा :

सजना अली अपनी पहली यात्रा के बारे में बताते हुए कहती हैं- 8 महिलाओं के साथ कोल्लम जिले के रोसमाला से उनकी ट्रैवल एजेंसी की पहली यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा की खूबसूरत यादें मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

कोझिकोड की रहने वाली हैं सजना अली :

सजना अली केरल के कोझिकोड की रहने वाली हैं। उनके पिता ट्रक ड्राइवर हैं, जो हर एक सफर से लौटने पर अपने अनुभव सुनाते थे। मैं अक्सर उनके साथ जाना चाहती थी, लेकिन वो मुझे कभी लंबे सफर पर नहीं ले गए। क्योंकि महिलाओं के लिए वॉशरूम की दिक्कत होती थी। हालांकि, वो मुझे शॉर्ट वन-डे ट्रिप पर ले जाते थे और उसमें बहुत मजा आता था।

टेक्नोपार्क में नौकरी करती थीं सजना :

बता दें कि सजना अली सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हैं। वो तिरुवनंतपुरम के टेक्नोपार्क में नौकरी करती थीं, लेकिन अपने ट्रैवल जुनून के चलते उन्होंने इसे छोड़ दिया। उनकी ट्रैवल कंपनी ने अपने 400 टूर पूरे कर लिए हैं। अब वो इस यात्रा में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करना चाहती हैं।

यात्रा के लिए राज्य सरकार से करार :

अपुपंथाडी ने टिकाऊ यात्रा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के मिशन, रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन केरल के साथ करार किया है। इसके अलावा एक ट्रैवल फेलोशिप प्रयाण भी है। सजना कहती हैं कि हमारी कंपनी शॉर्ट 2 डेज ट्रिप को स्पांसर करेगी ताकि ट्रैवलिंग को बढ़ावा दिया जा सके।

फेसबुक-व्हाट्सएप से मिलते हैं यात्री :

सजना अली को ज्यादातर यात्री उनके फेसबुक ग्रुप के जरिए मिलते हैं। इस ग्रुप में 11 हजार से ज्यादा मेंबर्स हैं। सजना 300 मेंबर्स वाले 22 व्हाट्सएप ग्रुप भी चलाती हैं। ट्रैवल प्लान को बढ़ावा देने के लिए सजना सोशल मीडिया का उपयोग करती हैं। उनका कहना है कि भारतीय महिला के लिए अकेले ट्रैवल करना, किसी जगह पर जाना, वीडियो या सेल्फी लेना काफी मुश्किल भरा होता है। लेकिन हमारी एजेंसी अब उन्हें अकेले यात्रा करने का अधिकार दे रही है। मैंने सैकड़ों महिलाओं को देखा है जो हमारे साथ यात्रा करने में खुद को आजाद महसूस करती हैं।

50 पार महिलाएं भी अकेले कर रहीं सफर :

सजना के मुताबिक, हमारी एजेंसी में ऐसी महिलाएं भी हैं, जो 50 साल की उम्र में पहली बार यात्रा कर रही हैं। इन यात्राओं से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वो हर काम में खुद को सक्षम पाती हैं। सजना की ट्रैवल एजेंसी सीमित बजट में महिलाओं को ये सुविधा देती है। उनका कहना है कि मेरी सबसे बड़ी चिंता महिला यात्रियों की सुरक्षा है और हम उससे बिल्कुल भी समझौता नहीं करते।

कंटेंट : आवाज-द वॉइस

ये भी देखें : 

PHOTO: बेहद खूबसूरत है मुकेश अंबानी की भांजी, जानें किससे की है दूसरी शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts