SBI Amrit Kalash: अमृत कलश FD स्कीम दे रही इतने प्रतिशत ब्याज, जानें कब तक और कितना कर सकते हैं निवेश

Published : Apr 16, 2023, 06:57 PM IST
SBI Amrit Kalash Yojna

सार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी अमृत कलश योजना को दोबारा लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत अब ग्राहक 30 जून, 2023 तक निवेश कर सकते हैं। अगर आप भी बिना किसी रिस्क के अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो ये योजना काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

SBI Amrit Kalash FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी अमृत कलश योजना को एक बार फिर लॉन्च किया है। जो लोग बिना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, उनके लिए ये योजना काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। अमृत कलश योजना 400 दिन के पीरियड वाली एक सावधि जमा योजना (Fixed Deposit Scheme) है, जो अपने ग्राहकों को बेहतरीन रिटर्न देती है।

जानें कितना मिलेगा ब्याज?

एसबीआई की अमृत कलश योजना में आम नागरिकों को 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजंस को इस स्कीम के तहत 7.6 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। यानी सामान्य ग्राहकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा। वहीं, एसबीआई के स्टॉफ और पेंशनर्स को 8.10% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

कब तक कर सकते हैं निवेश?

एसबीआई की अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash) में निवेश करने की अवधि सीमित है। पहले बैंक ने इसे 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक के लिए लॉन्च किया था। हालांकि, इस योजना को 12 अप्रैल को फिर से लॉन्च किया गया है और अब इसमें 30 जून, 2023 तक निवेश किया जा सकता है।

कितना कर सकते हैं निवेश?

एसबीआई की अमृत कलश योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपए का निवेश किया जा सकता है। बता दें कि इस योजना को सबसे पहले मई, 2020 में लाया गया था।

कैसे मिलेगा ब्याज?

एसबीआई की अमृत कलश योजना में ब्याज की गणना मासिक, तिमाही और छमाही आधार पर होगी। सामान्य नागरिक अगर इस स्कीम के तहत 1 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे सालाना 8,017 रुपए की कमाई ब्याज के रूप में होगी। वहीं, सीनियर सिटीजन को ब्याज के तौर पर 8,600 रुपए मिलेंगे। एफडी की मैच्योरिटी पर ब्याज में टीडीएस काटकर ग्राहकों के खाते में जमा करा दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना में प्रीमैच्योर और लोन लेने की सुविधा भी दी गई है।

ये भी देखें : 

ये रॉन्ग नंबर है, SBI ने साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉलरों से बचने के लिए दिए 4 जरूरी टिप्स

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग