Sanchi Price Hike : सांची के दूध-दही से लेकर लस्सी-पेड़े तक सबकुछ हुआ महंगा, ये हैं नए दाम

Published : Mar 11, 2023, 05:27 PM IST

गर्मी की शुरुआत के साथ ही डेरी प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ जाती है। इसे देखते हुए डेरी कंपनियां अपने-अपने उत्पादों के दाम में बढ़ोत्तरी कर रही हैं। कई कंपनियों के बाद अब सांची मिल्क ने भी शनिवार को अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं।

PREV
15

एमपीसीडीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांची के उत्पादों में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। इससे पहले भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने सांची के दूध के दाम बढ़ाए थे। वहीं अब अन्य उत्पादों के नए दाम शनिवार 11 मार्च से लागू कर दिए गए हैं।

25

दाम बढ़ाए जाने के बाद सांची का 100 ग्राम का मीठे दीही का पैकेट अब 12 रु की जगह 15 रु का मिलेगा।

35

250 ग्राम वाला सांची के पेड़े का पैकेट अब 105 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

45

इसी प्रकार सांची का 200 ग्राम पनीर का पैकेट 90 रु में और आधा किलो 195 रु का हो गया है।

55

इसके अलावा सादे दही का आधा लीटर का पैकेट 55 रु और 200 ग्राम वाली लस्सी 26 रु 30 में मिलेगी। 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories