माचिस से भी सस्ता बीमा: जानिए वो सरकारी प्लान जो सिर्फ 20 रुपए में मिलती है

Published : Jun 16, 2025, 03:35 PM IST

Cheapest Insurance Plan : सोचिए, आज के जमाने में जब एक प्लेट छोले-भटूरे भी 60 रुपए से कम में नहीं मिलती, तब एक बीमा योजना ऐसी है जो महज 20 रुपए सालाना में आपकी लाइफ की सबसे बड़ी टेंशन दूर कर सकती है। आइए जानते हैं क्या है ये योजना और इसकी हर डिटेल्स 

PREV
16
सबसे सस्ता इंश्योरेंस का नाम क्या है

यह भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) है। यानी 2 रुपए महीने से भी सस्ते में लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। मतलब एक माचिस से भी कम खर्च में, जो दो रुपए में आता है। अब तक 51 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

26
20 रुपए वाला बीमा कौन सा है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस स्कीम है, जिसे 2015 में शुरू किया गया था। इसके तहत सिर्फ 20 रुपए सालाना देकर कोई भी भारतीय नागरिक खुद को दुर्घटना के मामले में कवर कर सकता है। ये प्रीमियम आपके सेविंग अकाउंट से ऑटो-डेबिट हो जाता है यानी आपको कुछ भी याद रखने की जरूरत नहीं है।

36
PMSBY में क्या-क्या मिलता है?

इस योजना में इंश्योरेंस लेने वाले की अगर किसी तरह मौत हो जाती है तो नॉमिनी या फैमिली को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है। इसमें इंश्योरेंस लेने के लिए किसी मेडिकल जांच की भी जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा दुर्घटना में स्थायी पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुपए की मदद दी जाती है। स्थायी आंशिक अपंगता होने की स्थिति में 1 लाख रुपए मिलते हैं।

46
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ किसे मिलता है?

अगर किसी की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 70 साल तक है तो वे सभी इस बीमा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने वाले का कोई भी सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और 20 रुपए साल में खर्च कर सकते हैं। हर साल 1 जून को इसका रिन्युअल होता है। प्रीमियम मई के आखिरी हफ्ते में कट जाता है। अगर आप योजना में लगातार बने रहना चाहते हैं, तो बैंक को ऑटो-रिन्यूअल की परमिशन दें। यानी इसकी अवधि एक साल की होती है।

56
PMSBY के लिए कैसे अप्लाई करें?
  • अपने बैंक की ब्रांच जाएं या नेट बैंकिंग से PMSBY एक्टिवेट करें।
  • फॉर्म भरें, आधार लिंक कराएं (अगर न हो तो)।
  • 20 कट जाएगा और आपको 1 साल की सुरक्षा मिल जाएगी।
66
PMSBY : प्राकृतिक आपदा से मौत या आत्महत्या में क्लेम मिलेगा या नहीं?

अगर किसी की जान भूकंप, बाढ़, तूफान या किसी भी नेचुरल डिजास्टर में जाती है या अपंगता आती है, तो PMSBY उसका पूरा कवरेज देता है। लेकिन अगर किसी ने सुसाइड कर लिया है तो वो इसमें कवर नहीं होती है। अगर किसी की हत्या हुई है, तो उसे इस बीमा के दायरे में शामिल किया जाता है।

Read more Photos on

Recommended Stories