SBI Amrit Kalash: एसबीआई ने 400 दिन वाली FD की डेडलाइन बढ़ाई, अब इस डेट तक कर सकेंगे निवेश

अगर आप भी बिना किसी रिस्क के सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो बैंक एफडी सबसे बेहतर ऑप्शन है। बता दें कि एसबीआई की अमृत कलश योजना। SBI की अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme) में निवेश करने की डेडलाइन पहले 15 अगस्त थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। 

SBI Amrit Kalash Yojana: अगर आप भी बिना किसी रिस्क के सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो बैंक एफडी सबसे बेहतर ऑप्शन है। देशभर के तमाम सरकारी और प्राइवेट बैंक अलग-अलग अवधि वाली एफडी पर अच्छा ब्याज भी ऑफर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक स्कीम है एसबीआई की अमृत कलश योजना। SBI की अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme) में निवेश करने की डेडलाइन पहले 15 अगस्त थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

जानें कब तक कर सकेंगे SBI Amrit Kalash FD में निवेश

Latest Videos

एसबीआई (SBI) की अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme) में निवेश करने की डेट अब 15 अगस्त से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दी गई है। यानी अब आप इस स्कीम में दिसंबर के आखिर तक पैसा लगा सकेंगे। बता दें कि ये एसबीआई की एक स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसमें 400 दिनों के लिए इन्वेस्टमेंट करना होता है। इस एफडी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इसे साढ़े 4 महीने के लिए बढ़ाते हुए अब 31 दिसंबर, 2023 तक कर दिया है।

SBI Amrit Kalash FD में क्या है ब्याज दर?

बता दें कि SBI Amrit Kalash FD में बैंक रेगुलर ग्राहकों को 7.10% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजंस को 7.60% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में जो लोग एफडी से ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं, उनके लिए ये स्कीम बेहद शानदार है।

अधिकतम 2 करोड़ तक की FD

SBI की अमृत कलश योजना एक तरह से स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम है। इसमें कोई भी ग्राहक अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक की FD करा सकता है। अमृत कलश स्कीम के तहत आप चाहें तो ब्याज का भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना ले सकते हैं। मतलब इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार ब्याज का भुगतान फिक्स कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 19 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिक अपना खाता खुलवा सकते हैं।

1 लाख की FD पर कितना मिलेगा ब्याज?

मान लीजिए अगर किसी ने SBI की अमृत कलश योजना में 1 लाख रुपए का निवेश किया तो उसे सालाना ब्याज के तौर पर 8,017 रुपए मिलेंगे। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत की दर से इतनी ही रकम पर 8,600 रुपए बतौर ब्याज मिलेंगे। एफडी मैच्योर होने पर TDS काटकर ब्याज की रकम सीधे ग्राहकों के खाते में जमा कर दी जाएगी।

ये भी देखें : 

Air india offer: अब ट्रेन के किराए में लें हवाई जहाज का मजा, Tata ग्रुप की एयर इंडिया दे रही शानदार ऑफर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: प्रभु राम ने यहां किया था विश्राम, जानें गदा माधव मंदिर का धार्मिक महत्व
UP पुलिस का ये कैसा रवैया, मौत के गम में तड़प रहे परिजनों को खाकी ने और रुलाया
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
VIDEO: पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025