सार

टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइंस एअर इंडिया (Air india offer) ग्राहकों के लिए एक जबर्दस्त ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत लोग ट्रेन के किराये में प्लेन से सफर कर सकते हैं। एअर इंडिया ने 17 अगस्त को जारी एक बयान में इस ऑफर की जानकारी दी।

Air india Sale: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइंस एअर इंडिया (Air india offer) ग्राहकों के लिए एक जबर्दस्त ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत लोग ट्रेन के किराये में प्लेन से सफर कर सकते हैं। बता दें कि एअर इंडिया ने 17 अगस्त को जारी एक बयान में इस ऑफर की जानकारी दी। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस खास सेल में डोमेस्टिक रूट्स पर हवाई टिकट सिर्फ 1,470 रुपये से शुरू हो रहे हैं।

जानें कब तक बुक कर सकेंगे सस्ते टिकट?

कंपनी के इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक रूट्स के अलावा इंटरनेशनल उड़ानों की टिकटें भी सस्ती मिल रही हैं। हालांकि, ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। एयर इंडिया की ये खास सेल 96 घंटों के लिए है। इस ऑफर की शुरुआत 17 अगस्त से हुई है। और ये 20 अगस्त को रात 12 बजे तक ओपन रहेगी।

किस अवधि के लिए बुक कर सकेंगे टिकट?

अगर आप ऑथराइज्ड ट्रैवल एजेंट या ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट के जरिए टिकट बुक करते हैं, तब भी आपको इस ऑफर का फादा मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको कन्वीनियंस फीस देनी होगी। इस ऑफर के तहत ग्राहक 1 सितंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इस दौरान ब्लैकआउट डेट अप्लाई होंगे।

जानें कितना लगेगा किराया?

एयर इंडिया के इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक उड़ानों के लिए एक तरफ का इकोनॉमी क्लास का किराया महज 1,470 रुपये होगा। वहीं घरेलू उड़ानों के बिजनेस क्लास का किराया 10,130 रुपये से शुरू हो रहा है। एअर इंडिया के इस खास ऑफर का फायदा उठाने के लिए अगर आप एअर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करेंगे तो आपको कन्वीनियंस फीस नहीं लगेगी। इसके अलावा एअर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न मेंबर सभी टिकटों पर डबल लॉयल्टी बोनस का फायदा भी उठा सकते हैं।

स्पाइस जेट भी दे रहा सस्ते टिकट

एयर इंडिया के ऑफर से पहले ही स्पाइस जेट भी ग्राहकों के लिए खास ऑफर लाया है। स्पाइस जेट की इंडिपेंडेंस डे सेल पहले से ही चल रही है। ये सेल भी 20 अगस्त तक ओपन रहेगी। इसके तहत स्पाइस जेट 1,515 रुपये के शुरुआती किराये में घरेलू उड़ानों के टिकट बुक किए जा सकते हैं। इस सेल के तहत 15 अगस्त 2023 से लेकर 30 मार्च 2024 की अवधि के टिकट बुक किए जा सकते हैं।

ये भी देखें : 

New Passport Rules: पासपोर्ट के लिए अब DigiLocker का इस्तेमाल जरूरी, जानें कैसे बनाएं डिजिटल लॉकर