SBI FD RATE HIKE : स्टेट बैंक की FD की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी, देखें पूरी लिस्ट

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने FD पर ब्याज की दरों में इजाफा किया हैं। बैंक ने 46 से 179 दिन, 180 से 210 दिन और 211 से एक साल से की अवधि पर ब्याज दरों में 25-75 आधार अंक पर बढ़ोतरी की है। इस बार ये वृद्धि 0.75% की है।

बिजनेस डेस्क. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज की दरें बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ये दरें आज यानी 15 मई से ही लागू होगी। SBI ने आखिरी बार 27 दिसंबर 2023 को FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा किया था। बैंक ने 46 से 179 दिन, 180 से 210 दिन और 211 से एक साल से की अवधि पर ब्याज दरों में 25-75 आधार अंक पर बढ़ोतरी की है। इस बार ये वृद्धि 0.75% की है।

जानें किस अवधि की FD पर कितना ब्याज

Latest Videos

SBI ने 46 दिन से 179 दिन की FD पर 4.75% ब्याज मिलता था। इसे बढ़ाकर 5.50% किया गया है। वहीं, 180 दिन से 210 दिन तक की FD पर 5.75% से बढ़ाकर 6.00% किया गया है। 211 दिन से 1 साल से कम की FD पर अब 6.00% की बजाय 6.25% ब्याज मिलेगा। आपको बता दें कि बाकी अवधि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। ध्यान दें कि यह दरें 2 करोड़ रुपए से कम FD के लिए लागू होगा।

सीनियर सिटीजन को FD पर मिलता है इतना ब्याज

वरिष्ठ नागरिकों के FD कराने पर ज्यादा ब्याज मिलता है। 1 साल के लिए एफडी कराने पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% ब्याज मिलता है। 2 साल की एफडी पर 7.50% ब्याज मिलता है। अगर 3 साल के लिए एफडी पर 7.25% ब्याज मिलता है। अगर 5 साल के लिए एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज मिलता है।

यह भी पढ़ें…

अमृत कलश योजना में निवेश की लास्ट डेट बढ़ी, बेहद फायदेमंद है स्कीम, जानें

डुबते PVR inox को T20 वर्ल्ड कप का सहारा, स्पेशल मैच दिखाने की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी