डुबते PVR inox को T20 वर्ल्ड कप का सहारा, स्पेशल मैच दिखाने की तैयारी

Published : May 15, 2024, 03:24 PM ISTUpdated : May 15, 2024, 03:39 PM IST
PVR

सार

कोरोना काल से थिएटर इंडस्ट्री दर्शकों की कमी से जूझ रही हैं। ऐसे में PVR Inox ने मुनाफा बढ़ाने के लिए नई तरकीब सोची है। दर्शकों को आकर्षित करने के लिए PVR Inox ने T20 वर्ल्ड कप के खास मैच दिखाने की तैयारी कर रहा है। 

बिजनेस डेस्क. सिनेमाघरों में फिल्में लगातार पीट रही है। ऐसे में PVR Inox ने दर्शकों को थिएटर्स में लाने के लिए नई तरकीब सोची हैं। आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून को होगा। इसके लिए भारत के सिनेमा ऑपरेटर PVR Inox ने क्रिकेट फैंस को आकर्षित करने के लिए खास तैयारी कर रहा है। अब क्रिकेट वर्ल्ड कप को सिनेमाघरों में मैच दिखाने पर विचार कर रहा हैं।

T20 वर्ल्ड कप के बड़े मैच दिखा सकती है PVR Inox

 PVR Inox  के वित्तीय अधिकारी नितिन सूद ने बताया कि कंपनी 2 जून को शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के जरूरी मैच थिएटर्स में दिखा सकते है। भारत में ही दुनियाभर में क्रिकेट के फैंस हैं। ऐसे में ये कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि अक्टूबर में हुए ODI वर्ल्ड कप में भी सिनेमाघरों दिखाया गया था। इन मैचों को दर्शकों ने काफी एन्जॉय किया था। ऐसे में T20 भारत में बेहद पॉपुलर है, जिससे सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शकों खींच लाएगा।

कंपनी को हो रहा लगातार नुकसान

कोरोना काल के बाद से PVR Inox सहित पूरी थिएटर इंडस्ट्री दर्शकों की कमी से जूझ रही हैं। नितिन सूद ने बताया कि तिमाही में 130 करोड़ के लॉस के चलते कंपनी सिर्फ फिल्मों पर निर्भर न रहकर कॉन्सर्ट, खेल और खास कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। हालांकि, बीते साल के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही के घाटे में कमी आई है।

OTT ने बढ़ाई थिएटरों की मुश्किलें

ओवर द टॉप यानी OTT कोरोना काल से काफी लोकप्रिय हो गया है। ऐसे में दर्शकों ने सिनेमाघरों से दूरी बना ली। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म अच्छी फिल्मों के राइट्स खरीद रहा है। साथ ही कम बजट में फिल्में और शो दे रही हैं। ऐसे में थिएटर की इंडस्ट्री की मुश्किलें बढ़ी हैं।

यह भी पढ़ें…

ITR 2024: कितनी आय पर लगेगा सरचार्ज, जानें नई टैक्स और टैक्स में कितने का अंतर

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स