
बिजनेस डेस्क. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला में 601 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही हैं। यह जानकारी सोमवार (13 मई) के जरिए सार्वजनिक की गई। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ने बीते महीने कहा था कि कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने एक एनुअल प्लान तैयार किया था। इस प्लान के मुताबिक इस साल कैलिफोर्निया और टेक्सास में 6,020 लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि ये छंटनी भी इसी प्लान का हिस्सा है।
600 लोगों की छंटनी की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कैलिफोर्निया में 601 एंप्लाइज की छंटनी की तैयारी की जा रही है। इसमें फ्रेमोंट में सर्विस कर रहे 378 कर्मचारी और पालो अल्टो ऑफिस से 223 कर्मचारी इस छंटनी में शामिल है। ये छंटनी 20 जून को होगी। इन्हें 14 दिनों का नोटिस पीरियड मिलेगा। इसमें टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, सॉफ्टवेयर, इंजीनियर, प्लंबर और एथलेटिक ट्रेनर शामिल हैं। हालांकि, इन लोगों को नौकरी से निकाले जाने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मस्क ने अप्रैल में किया था छंटनी का ऐलान
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 15 अप्रैल को कहा था कि कंपनी इस साल वह अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से 10% कर्मचारियों की छंटनी करेगी। साल 2023 में टेस्ला में 1 लाख 40 हजार से ज्यादा एम्पलाई थे। इस साल 6020 अतिरिक्त कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें…
EPFO: 27 करोड़ खाताधारकों के लिए खुशखबरी, ऑटो क्लेम सुविधा का दायरा बढ़ा; 1 लाख हुई एडवांस की लिमिट
पिता को मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि, क्या बेटा भी ले सकता है फायदा?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News