SBI हर घर लखपति योजना: ब्याज दरों में कटौती, जानें अब कितना मिलेगा Interest

Published : Jun 03, 2025, 02:19 PM IST
cash rupee

सार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 'हर घर लखपति' स्कीम की ब्याज दरों में 0.20% की कमी की है। अब सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 6.55% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.05% ब्याज मिलेगा। 

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme Interest Rate: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 'हर घर लखपति' स्कीम की ब्याज दरें 0.20% तक घटा दी हैं। इसके बाद अब रेगुलर ग्राहकों को मैक्सिमम 6.55% और सीनियर सिटिजंस को अधिकतम 7.05% सालाना ब्याज मिलेगा। 'हर घर लखपति' एक खास रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है। इसमें हर महीने 610 रुपए जमा करके 10 साल में बड़े आराम से 1 लाख रुपए का की रकम जोड़ लेंगे।

कितना है मैच्योरिटी पीरियड?

SBI की हर घर लखपति स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 3 साल से 10 साल के बीच है। कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकता है। इस स्कीम में आप इंडिविजुअल या जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। वहीं इस स्कीम में पेरेंट्स अपने 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के साथ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

3 साल की RD पर सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटिजंस को कितना ब्याज?

अवधि

रेगलुलर ग्राहकों के लिए ब्याज दर

सीनियर सिटिजंस के लिए ब्याज दर

3 साल6.55 प्रतिशत7.05 प्रतिशत
4 साल6.55 प्रतिशत7.05 प्रतिशत
5 साल6.30 प्रतिशत6.80 प्रतिशत
6 साल6.30 प्रतिशत6.80 प्रतिशत
7 साल6.30 प्रतिशत6.80 प्रतिशत
8 साल6.30 प्रतिशत6.80 प्रतिशत
9 साल6.30 प्रतिशत6.80 प्रतिशत
10 साल6.30 प्रतिशत6.80 प्रतिशत

RD से मिलने वाले ब्याज पर देना पड़ता है TAX

बता दें कि RD से मिलने वाला ब्याज इनकम टैक्स के दायरे में आता है। अगर RD से मिलने वाला इंटरेस्ट सालाना 40 हजार रुपए (सीनियर सिटिजन के लिए 50 हजार रुपए) से ज्यादा है तो इस पर आपको Tax भरना होगा। बैंक खुद ही 10% TDS काटकर ब्याज की रकम आपके खाते में जमा कर देता है। अगर आप टैक्स के दायरे में नहीं आते तो फॉर्म 15H-15G करें। फॉर्म 15G या फॉर्म 15H सबमिट करके आप इस बात की घोषणा करते हैं कि मैं इनकम टैक्स लिमिट के दायरे में नहीं हूं, इसलिए मेरा टीडीएस न काटा जाए। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें