बड़े बैंकों के बदले हुए चार्ज
भारत में ज्यादातर बैंक हर साल कुछ चेक लीफ मुफ्त में देते हैं। जैसे, एसबीआई सेविंग अकाउंट वालों को हर साल 10 मुफ्त चेक लीफ देता है। वहीं, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई 25 तक देते हैं। इसके बाद, आमतौर पर एक चेक लीफ के लिए ₹2 से ₹4 तक चार्ज लगता है। कुछ बैंक सीनियर सिटीजन, प्रीमियम अकाउंट या सैलरी अकाउंट वालों को ये चार्ज नहीं लेते। करंट अकाउंट वालों को आमतौर पर ज्यादा लेनदेन की वजह से बिना चार्ज के ज्यादा लीफ मिलते हैं।