
SBI Credit Card Rule Changes: आप भी SBI का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। आनेवाली 15 जुलाई से एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसमें बकाया बिल के मिनिमम अमाउंट ड्यू से लेकर प्रीमियम कार्ड्स पर मिलने वाला एयर एक्सीडेंट कवर तक शामिल है।
15 जुलाई 2025 से एसबीआई अब क्रेडिट कार्ड पर हर महीने का मिनिमम अमाउंट ड्यू ज्यादा वसूलेगा। खासकर उन ग्राहकों से जिनके पास बकाया ज्यादा है। नए बदलाव के बाद SBI अब हर महीने आपकी EMI, सभी चार्ज और फाइनेंस चार्ज को पूरी तरह वसूलेगा। बता दें कि पहले इन्हें आंशिक रूप से चुकाने की फैसेलिटी मिलती थी, लेकिन इससे ब्याज बढ़ जाता था।
मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) वो न्यूनतम राशि है, जो आपको हर महीने क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट तक चुकानी ही पड़ती है। ऐसा न करने पर आप लेट पेमेंट के साथ ही डिफॉल्टर माने जाएंगे। इस नियम को लेकर एसबीआई का कहना है कि अब ग्राहक पहले से कहीं ज्यादा जिम्मेदारी से लोन चुकाने के लिए आगे बढ़ेंगे। भले ही इसके लिए ग्राहकों को हर महीने ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी, लेकिन इससे लोन लंबे समय तक अटका नहीं रहेगा।
SBI Card के नए बदलाव के तहत अब कुल बकाया बिल के 2% अमाउंट के साथ ही GST का 100% अमाउंट, EMI की पूरी रकम, सभी तरह की फीस, फाइनेंस चार्जेस, ओवरलिमिट अमाउंट अगर है तो इसे भी मिनिमम अमाउंट ड्यू में शामिल किया जाएगा। उदारहण के लिए अगर आपके क्रेडिट कार्ड का बिल 1 लाख रुपए है, जिस पर फाइनेंस चार्ज 10000, फीस और चार्ज 3000 और GST 3000 रुपए है। ऐसे में नया MAD होगा- 3000 + 3000 + 10000 + (1 लाख रुपए का 2% अमाउंट यानी 2000 रुपए) = 18 हजार रुपए।
15 जुलाई से SBI क्रेडिट कार्ड की ओर से मिलने वाला कॉम्प्लिमेंट्री एयर एक्सीडेंट कवर भी खत्म किया जा रहा है। ये कवर SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड माइल्स एलीट और SBI कार्ड माइल्स प्राइम यूजर्स के लिए बंद किया जा रहा है। यानी इन कार्ड होल्डर्स को 1 करोड़ रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस कवर अब नहीं मिलेगा।