SBI KYC Update: SBI अकाउंट में एड्रेस कैसे अपडेट करें? YONO और इंटरनेट बैंकिंग से आसान तरीका

Published : Aug 20, 2025, 12:39 PM ISTUpdated : Aug 20, 2025, 01:11 PM IST
SBI-KYC-process

सार

SBI KYC Update Online: एसबीआई कस्टमर्स को समय-समय पर केवाईसी अपडेट करना जरूरी है, ताकि अकाउंट फ्रीज होने जैसी परेशानी से बचा जा सके। अब आप इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप से घर बैठे आसानी से KYC डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। जानिए पूरी प्रॉसेस... 

SBI KYC Update Process in Hindi : क्या आप जानते हैं कि अगर समय पर एसबीआई केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं, तो आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो सकता है और ATM या चेकबुक से पैसा निकालना भी बंद हो सकता है? रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन (25 फरवरी 2016) के अनुसार, हर बैंक अकाउंट होल्डर को समय-समय पर केवाईसी अपडेट करना जरूरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से केवाईसी अपडेट करने का ऑप्शन देता है। इस आर्टिकल में जानिए एसबीआई में KYC अपडेट करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका, YONO ऐप और नेट बैंकिंग से एड्रेस अपडेट करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस, KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और क्यों KYC अपडेट करना आपके अकाउंट के लिए जरूरी है?

SBI KYC Online कैसे अपडेट करें?

SBI नेट बैंकिंग से KYC अपडेट करने की प्रॉसेस

  • सबसे पहले SBI Net Banking पर लॉगिन करें।
  • 'My Accounts & Profile' टैब पर क्लिक करें।
  • 'Update KYC' ऑप्शन चुनें।
  • प्रोफाइल पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
  • अकाउंट चुनें और जरूरी जानकारी भरें।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें और OTP वेरिफाई करें।
  • अब आपका KYC अपडेट सभी अकाउंट्स पर एक्टिव हो जाएगा।

SBI YONO App से केवाईसी अपडेट करने का तरीका

  • YONO ऐप खोलें और MPIN डालकर लॉगिन करें।
  • ऊपर बाएं मेन्यू पर क्लिक करें और 'Service Request' सेलेक्ट करें।
  • 'Update KYC' पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल पासवर्ड डालें और सबमिट करें।
  • जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर सबमिट करें।
  • केवाईसी सक्सेस होते ही मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें- SBI ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कैसे एक्टिवेट करें? 2 मिनट में जानें फुल प्रॉसेस

SBI KYC Form कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप ऑफलाइन KYC अपडेट करना चाहते हैं तो SBI केवाईसी फॉर्म भरकर बैंक के ब्रांच में जमा कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने का तरीका बेहद सिंपल है। आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले SBI Official Website पर जाएं।
  • Personal Banking के KYC सेक्शन में जाएं।
  • Annexure B में जाकर KYC Updation Form डाउनलोड करें।
  • फॉर्म प्रिंट कर ब्लॉक लेटर्स में भरें।
  • आधार, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लगाएं।
  • नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर जमा करें।

SBI KYC Update के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इंडिविजुअल अकाउंट होल्डर्स

आधार कार्ड

वोटर आईडी

पासपोर्ट

ड्राइविंग लाइसेंस

मनरेगा कार्ड

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का लेटर

माइनर अकाउंट होल्डर्स

जिस व्यक्ति के नाम पर अकाउंट ऑपरेट हो रहा है, उसका आईडी प्रूफ

NRI अकाउंट होल्डर्स

इंडियन एंबैसी या नोटरी पब्लिक से सर्टिफाइड डॉक्यूमेंट

फॉरेसन ऑफिसेस या करेस्पॉन्डेंट बैंक ऑफिस का वैरिफाइड सिग्नेचर

इसे भी पढ़ें- Form 16 कैसे डाउनलोड करें? 10 सिंपल स्टेप में जानें पूरी प्रॉसेस

SBI KYC Update क्यों जरूरी है?

  • अकाउंट फ्रीज से बच सकते हैं।
  • KYC अपडेट न करने पर ATM या चेकबुक से कैश निकालना बंद हो सकता है।
  • RBI के नियमों के अनुसार KYC अपडेट अनिवार्य है।
  • सुरक्षित बैंकिंग के लिए यह जरूरी है।
  • इससे फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी की आशंका कम होती है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर