SBI Net Banking: ऑनलाइन शॉपिंग या पेमेंट करते समय ट्रांजैक्शन को लेकर किसी तरह की प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े, इसके लिए SBI ऑनलाइन बैंकिंग में पहले से ही ई-कॉमर्स ऑन करें। यहां तीन तरीकों से हो सकता है।जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रॉसेस... 

SBI Online Banking e-Commerce Activation Process : आज के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग हमारी डेली रूटीन की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन है। अमेजन-फ्लिपकार्ट से लेकर ब्लिंकिट-जोमैटो और छोटे लोकल स्टोर्स तक हर जगह पेमेंट के ई-कॉमर्स यानी ऑनलाइन एक्टिवेशन की जरूरत पड़ती है। अगर आप स्टेट बैंक यूजर हैं तो SBI ऑनलाइन बैंकिंग में ई-कॉमर्स (e-Commerce) के लिए एक्टिव होना जरूरी है। कई बार हम शॉपिंग कार्ट भर लेते हैं, लेकिन पेमेंट के समय एरर आ जाता है या फिर 'ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड एक्टिव नहीं है' का मैसेज आ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आपका SBI ऑनलाइन बैकिंग e-Commerce के लिए पहले से एक्टिव हो, ताकि आप बिना किसी रुकावट के ऑनलाइन पेमेंट कर सकें। आइए जानते हैं इसका क्या तरीका है...

SBI ऑनलाइन बैकिंग में ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन एक्टिव करने के क्या तरीके हैं?

SMS से एक्टिवेशन

  • यह एक्टिवेशन का सबसे तेज और आसान तरीका है।
  • अगर आप बिना ऐप डाउनलोड किए प्रॉसेस कंप्लीट करना चाहते हैं, तो SMS एक्टिवेशन बेस्ट है।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से SBI के दिए गए Activation Code के साथ SMS तैयार करें।
  • इस SMS को SBI के ऑफिशियल एक्टिवेशन नंबर पर सेंड कर दें।
  • कुछ ही मिनटों में कंफर्मेशन का मैसेज मिलेगा और आपका कार्ड ई-कॉमर्स के लिए एक्टिव हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- क्या पर्सनल या होम लोन नहीं चुकाने पर हो सकती है गिरफ्तारी? जानें Rules

SBI YONO App से एक्टिवेशन

  • एसबीआई का योनो ऐप ऑल-इन-वन डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशन है। इससे पेमेंट, मनी ट्रांसफर, इन्वेस्टमेंट और कार्ड मैनेजमेंट सब कुछ कर सकते हैं।
  • गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से YONO ऐप डाउनलोड करें।
  • अपने SBI Net Banking ID या रजिस्टर्ड मोबाइल से लॉगिन करें।
  • 'डेबिट कार्ड सर्विसेज' या 'कार्ड मैनेजमेंट'सेक्शन में जाएं।
  • 'एक्टिवेट फॉर ऑनलाइन शॉपिंग' या ई-कॉमर्स' ऑप्शन चुनें और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें-ICICI Bank का U-Turn: शहरी कस्टमर्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 से घटाकर 15 हजार रुपये

SBI Net Banking से एक्टिवेशन

  • अगर आप नेट बैंकिंग यूजर हैं, तो यह तरीका आपके लिए सबसे आसान रहेगा।
  • SBI नेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • 'डेबिट कार्ड सर्विसेज' सेक्शन में जाएं।
  • 'एक्टिवेट फॉर ई-कॉमर्स' ऑप्शन चुनें।
  • कार्ड डिटेल्स भरें, OTP या सिक्योरिटी क्वेश्चन से वेरिफाई करें और एक्टिवेशन कंफर्म करें।

SBI ऑनलाइन बैकिंग में ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन एक्टिव होने के बाद क्या करें?

  1. ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सिर्फ भरोसेमंद वेबसाइट्स या ऐप का ही इस्तेमाल करें।
  2. कभी भी OTP या कार्ड डिटेल्स किसी से शेयर न करें।
  3. ट्रांजैक्शन के बाद हमेशा SMS या email अलर्ट चेक करें।