SBI Net Banking: ऑनलाइन शॉपिंग या पेमेंट करते समय ट्रांजैक्शन को लेकर किसी तरह की प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े, इसके लिए SBI ऑनलाइन बैंकिंग में पहले से ही ई-कॉमर्स ऑन करें। यहां तीन तरीकों से हो सकता है।जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रॉसेस...
SBI Online Banking e-Commerce Activation Process : आज के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग हमारी डेली रूटीन की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन है। अमेजन-फ्लिपकार्ट से लेकर ब्लिंकिट-जोमैटो और छोटे लोकल स्टोर्स तक हर जगह पेमेंट के ई-कॉमर्स यानी ऑनलाइन एक्टिवेशन की जरूरत पड़ती है। अगर आप स्टेट बैंक यूजर हैं तो SBI ऑनलाइन बैंकिंग में ई-कॉमर्स (e-Commerce) के लिए एक्टिव होना जरूरी है। कई बार हम शॉपिंग कार्ट भर लेते हैं, लेकिन पेमेंट के समय एरर आ जाता है या फिर 'ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड एक्टिव नहीं है' का मैसेज आ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आपका SBI ऑनलाइन बैकिंग e-Commerce के लिए पहले से एक्टिव हो, ताकि आप बिना किसी रुकावट के ऑनलाइन पेमेंट कर सकें। आइए जानते हैं इसका क्या तरीका है...
SBI ऑनलाइन बैकिंग में ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन एक्टिव करने के क्या तरीके हैं?
SMS से एक्टिवेशन
- यह एक्टिवेशन का सबसे तेज और आसान तरीका है।
- अगर आप बिना ऐप डाउनलोड किए प्रॉसेस कंप्लीट करना चाहते हैं, तो SMS एक्टिवेशन बेस्ट है।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से SBI के दिए गए Activation Code के साथ SMS तैयार करें।
- इस SMS को SBI के ऑफिशियल एक्टिवेशन नंबर पर सेंड कर दें।
- कुछ ही मिनटों में कंफर्मेशन का मैसेज मिलेगा और आपका कार्ड ई-कॉमर्स के लिए एक्टिव हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- क्या पर्सनल या होम लोन नहीं चुकाने पर हो सकती है गिरफ्तारी? जानें Rules
SBI YONO App से एक्टिवेशन
- एसबीआई का योनो ऐप ऑल-इन-वन डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशन है। इससे पेमेंट, मनी ट्रांसफर, इन्वेस्टमेंट और कार्ड मैनेजमेंट सब कुछ कर सकते हैं।
- गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से YONO ऐप डाउनलोड करें।
- अपने SBI Net Banking ID या रजिस्टर्ड मोबाइल से लॉगिन करें।
- 'डेबिट कार्ड सर्विसेज' या 'कार्ड मैनेजमेंट'सेक्शन में जाएं।
- 'एक्टिवेट फॉर ऑनलाइन शॉपिंग' या ई-कॉमर्स' ऑप्शन चुनें और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें-ICICI Bank का U-Turn: शहरी कस्टमर्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 से घटाकर 15 हजार रुपये
SBI Net Banking से एक्टिवेशन
- अगर आप नेट बैंकिंग यूजर हैं, तो यह तरीका आपके लिए सबसे आसान रहेगा।
- SBI नेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- 'डेबिट कार्ड सर्विसेज' सेक्शन में जाएं।
- 'एक्टिवेट फॉर ई-कॉमर्स' ऑप्शन चुनें।
- कार्ड डिटेल्स भरें, OTP या सिक्योरिटी क्वेश्चन से वेरिफाई करें और एक्टिवेशन कंफर्म करें।
SBI ऑनलाइन बैकिंग में ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन एक्टिव होने के बाद क्या करें?
- ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सिर्फ भरोसेमंद वेबसाइट्स या ऐप का ही इस्तेमाल करें।
- कभी भी OTP या कार्ड डिटेल्स किसी से शेयर न करें।
- ट्रांजैक्शन के बाद हमेशा SMS या email अलर्ट चेक करें।
