
Village Business Ideas : अगर आपके गांव में 200 भी स्कूली बच्चे हैं, तो आप हर महीने कम से कम 1.25 लाख और सालभर में 15 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं, वो भी सिर्फ एक चीज से। इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है और पैसे भी अच्छे हैं। इस काम को 1 लाख रुपए से भी कम में शुरू कर सकते हैं और अगर थोड़ी स्मार्टनेस दिखाए तो शानदार इनकम बना सकते हैं। आइए जानते हैं इस बिजनेस आइडिया के बारें में…
गांव में बच्चों के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कलर, स्कूल बैग, जियोमेट्री बॉक्स, चार्ट पेपर जैसी चीजें हर महीने ही लगती हैं, लेकिन ये या तो शहर से लानी पड़ती हैं या फिर किराने की दुकान वाले महंगे में बेचते हैं। ऐसे में आप स्कूल के पास या गांव के बीच में एक छोटा सा स्कूल स्टेशनरी स्टोर खोलकर डेली कमाई शुरू कर सकते हैं।
| सामान | एवरेज खर्च/बच्चा/महीना | टोटल |
|---|---|---|
| कॉपी-पेन-पेंसिल जैसे सामान | 100 रुपए | 20,000 रुपए |
| चार्ट-पेपर, प्रोजेक्ट सामान | 50 रुपए | 10,000 रुपए |
| स्कूल बैग, बॉटल, डिब्बा (साल में 2 बार) | 500 रुपए प्रति छात्र | 1,00,000 रुपए सालाना |
| किताबें, गाइड,सप्लीमेंट | 300 रुपए प्रति छात्र | 60,000 रुपए सालाना |
इस कैलकुलेशन के हिसाब से स्टेशनरी से महीने में 25,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए तक की बिक्री होती है, जिसका मार्जिन 30–40% तक होता है। इसके अलावा टॉफी, क्रेयॉन्स, स्कूल ड्रेस, बुक कवरिंग सर्विस, फोटो कॉपी और ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग तक जोड़कर मंथली 1.25 लाख और साल में 12-15 लाख तक आराम से कमाई कर सकते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News