₹75 हर शेयर पर! TATA की ये कंपनी दे रही बंपर डिविडेंड, जानें कौन हकदार?

Published : Jun 09, 2025, 10:16 PM IST
tata elxsi dividend record date

सार

टाटा एलेक्सी ₹75 प्रति शेयर डिविडेंड देगी। 11 जून रिकॉर्ड डेट है। पिछले साल ₹70 का डिविडेंड दिया था। कंपनी हर साल डिविडेंड से निवेशकों को मालामाल करती आ रही है। 

Tata Elxsi Dividend: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी अपने शेयरहोल्डर्स को बंपर डिविडेंड देने जा रही है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए कंपनी के बोर्ड ने 75 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसकी सिफारिश कंपनी ने अप्रैल 2025 में जनवरी-मार्च तिमाही के रिजल्ट के दौरान ही कर दी थी। हालांकि, डिविडेंड पाने के लिए एक शर्त है और उसे पूरा करने वाले ही इसके हकदार होंगे।

क्या है डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट?

Tata Elxi ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 11 जून तय की है। यानी इस तारीख तक जिसके पास शेयर होंगे या वो शेयरधारक जिनके नाम लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें ही डिविडेंट का फायदा मिलेगा।

2024 में टाटा एलेक्सी ने दिया था 70 रुपए का फाइनल डिविडेंड

बता दें कि टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 70 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 25 जून 2025 को फाइनल डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी ने 22 जून 2023 को 60.60 रुपए, 15 जून 2022 को 42.50 रुपए और 17 जून 2021 को 24 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया था।

1 महीने में 13% का रिटर्न

डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज देने वाली टाटा एलेक्सी का शेयर सोमवार 9 जून को NSE पर 2.45% की बढ़त के साथ 6631.50 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 6643 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक भी पहुंच गया था। वहीं नीचे की तरफ इसने 6500 का स्तर छू लिया था। हालांकि, बाद में रिकवरी देखने को मिली। स्टॉक ने पिछले 1 महीने में करीब 13% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 41,304 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें