अब 3 महीने बढ़ा डीमैट खाते में नॉमिनी जोड़ने का समय, जानें कब तक ऐड कर सकेंगे Nominee

अगर आपका डीमैट अकाउंट है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरसअल, शेयर बाजार रेगुलेटर SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने की लास्ट डेट 3 महीने के लिए बढ़ा दी है। पहले ये 30 सितंबर थी। 

Demat Account Nominee Updatation: अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं और आपका डीमैट अकाउंट है, तो फिर आपके लिए अच्छी खबर है। दरसअल, शेयर बाजार रेगुलेटर SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने की लास्ट डेट 3 महीने के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि पहले ये तारीख 30 सितंबर थी, जिसे सेबी ने बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2023 कर दिया है।

सेबी ने जारी किया सर्कुलर
सेबी की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, अब डीमैट अकाउंट होल्डर्स 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनी का नाम जोड़ सकेंगे। इसके पहले सेबी ने जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसके मुताबिक जिन खातों में 30 सितंबर तक नॉमिनी ऐड नहीं किया जाएगा उसे फ्रीज करने की बात कही गई थी। इसके साथ ही सेबी ने फिजिकल सिक्योरिटी होल्डर्स को PAN, नॉमिनेशन कॉन्टेक्ट डिटेल्स, बैंक अकाउंट डिटेल्स और उनके संबंधित फोलियो नंबरों के लिए नमूना हस्ताक्षर जमा करने की डेट भी 31 दिसंबर, 2023 कर दी है।

Latest Videos

3 बार बढ़ चुकी है डेडलाइन

बता दें कि सेबी ने नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन को चौथी बार बढ़ाया है। इससे पहले जुलाई, 2021 में डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 की गई थी। बाद में इस आखिरी डेट को सीधे 1 साल के लिए बढ़ाते हुए 31 मार्च, 2023 कर दिया गया था। हालांकि, सेबी ने इसके बाद एक बार और इस डेट को 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दिया था। लेकिन 26 सितंबर, को सेबी द्वारा जारी सर्कुलर में इसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2023 तक कर दिया गया है।

जानें डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जुड़वाने की प्रॉसेस

स्टेप 1- सबसे पहले अपने डीमैट अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 2- इसके बाद प्रोफाइल सेगमेंट में My Nominee ऑप्शन में जाएं।

स्टेप 3- इसके बाद Add Nominee या Opt Out ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

स्टेप 4- अब नॉमिनी की डिटेल्स भरें और फिर उसका ID प्रूफ अपलोड करें।

स्टेप 5- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद नॉमिनी का शेयर % भरें। आप चाहें तो एक से ज्यादा नॉमिनी बनाकर उनका शेयर प्रतिशत भर सकते हैं।

स्टेप 6- इसके बाद आधार नंबर डालकर OTP के जरिये ई-साइन करें। ऐसा करते ही अकाउंट में नॉमिनी जुड़ जाएगा।

ये भी देखें : 

मुकेश अंबानी की राह पर चले तीनों बच्चे, पापा की तरह ही सैलरी नहीं लेंगे आकाश, ईशा और अनंत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh