Loan लेकर शेयर मार्केट से कमाए 2 CRORE, गांव की लड़की ने लगाया गजब का दिमाग

एक समय ट्यूशन पढ़ाने वाली लड़की ने शेयर बाजार में अपनी सूझबूझ और स्ट्रैटजी से 2 करोड़ का पोर्टफोलियो बनाया। लोन लेकर ट्रेडिंग करने का फैसला लिया, जो सही भी साबित हुआ।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में अगर सूझबूझ और स्ट्रैटजी के साथ इन्वेस्टमेंट किया जाए तो तगड़ा रिटर्न मिलना तय है। एक लड़की ने अपनी समझ और मार्केट एनालिसिस के दम पर 11 साल में ही 2 करोड़ का पोर्टफोलियो तैयार कर लिया। कभी ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा करने वाली इस लड़की ने पहले शेयर मार्केट की बारीकियां सीखीं और फिर अपना दांव चलना शुरू किया। आज वह सफल ट्रेडर है। पढ़िए सक्सेस की कहानी...

ऑप्शन ट्रेडिंग में इस लड़की की कमाल

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बर्दवान की रहने वाली कविता अभी एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में आईटी प्रोफेशनल हैं। इसके साथ ही एक सफल ट्रेडर भी हैं। उन्होंने ऑप्शन एंड फ्यूचर में जमकर पैसा कमाया है। हरे-लाल कैंडल को सही तरह समझकर फैसले लेने वाली कविता के पास आज करोड़ों रुपए हैं।

ट्यूशन पढ़ाकर कमाती, मां से लेती थीं ब्याज

बचपन से पढ़ने-लिखने में काफी तेज कविता जब 14 साल की थीं, तब ट्यूशन पढ़ाया करती थीं। मिंट से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब छोटी थीं, तब उनके दादा-दादी और रिलेटिव्स पैसे दिया करते थे, जिसे वो अपनी मां को दे दिया करती थीं, बदले में मां उन्हें कुछ ब्याज देती थीं। यहीं से कविता को पैसों की अहमियत समझ आ गई थी। उन्होंने पैसे कमाने और उसे बचाने का तरीका सीखा।

खर्चों पर कंट्रोल की आदत

कविता ने बताया कि उन्हें खर्चों पर कंट्रोल करना उनके मम्मी-पापा ने सिखाया। उसी की बदौलत आज वह यहां तक पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पिता के पास हॉस्टल की फीस देने तक के लिए पैसे नीहं थे। इस वजह से उन्हें हर दिन 3 घंटे बस से सफर कर कॉलेज जाना पड़ता था। हालांकि, यहीं से बात समझ आ गई कि पैसा लाइफ में कितना मैटर करता है।

ट्रेडिंग में कब हुई एंट्री

पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद कविता पुणे की एक आईटी कंपनी में जॉब करने लगीं। यहीं उन्हें पहली बार ट्रेडिंग के बारें में पता चला। उनके कुछ कलीग ट्रेड करते थे, तो उनका भी इंस्ट्रेस बढ़ने लगा। शेयर मार्केट की जब थोड़ी जानकारी हुई तो कविता ने सिर्फ एक्स्ट्रा इनकम के लिए इसकी शुरुआत की, लेकिन थोड़े ही दिन में समझ आ गया कि मार्केट से कितना पैसा कमाया जा सकता है। बस यहीं से उन्होंने मार्केट की हर चीज पर फोकस करना शुरू किया और एक-एक की अच्छी जानकारी ली।

लोन लेकर ट्रेडिंग, सबसे पहले 500 का प्रॉफिट

जब कविता को लगा कि अब वो शेयर मार्केट से कमाई कर सकती हैं तो इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू की। यहां उन्हें शुरुआत में 400-500 रुपए का मुनाफा हुआ। इसके बाद उन्होंने लोन लेकर पोर्टफोलियो बढ़ाने का फैसला लिया। बैंक से 3 लाख रुपए लोन उठाए। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। हालांकि, इस बात से उनके पैरेंट्स को थोड़ी चिंता जरूर हुई।

इस तरह तैयार हुआ 20 लाख का पोर्टफोलियो

जब कविता का पोर्टफोलियो 20 लाख रुपए तक पहुंचा, तब उनके पैरेंट्स की चिंता भी दूर हो गई। इसके बाद उन्होंने ऑप्शन ट्रेडिंग को अच्छी तरह सीखा और आज उनका पोर्टफोलियो 2 करोड़ का है। कविता एक सक्सेफुल ट्रेडर हैं। पॉजिटिव माइंड ट्रेड लेती हैं। वह खुद को पोजिशनल ट्रेडर बताती हैं और वीकली या मंथली ही ऑप्शन पर ट्रेड करती हैं।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

250 रुपए मजदूरी,ईंट भट्टे में दिनभर काम..फिर 18 साल के लड़के ने कैसे बदली किस्मत

 

2 साल में 3 लाख से बनाए 1.5 Cr, गांव के छोरे ने शेयर बाजार में गदर काट दिया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute