Bajaj Housing Finance IPO देख हो रहे क्रेजी तो पहले जान लें खरीदें या नहीं

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 9 सितंबर को आ रहा है, जिसके बाद से बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। जिसकी वजह से निवेशकों का अट्रैक्शन आईपीओ की ओर बढ़ रहा है।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 7, 2024 7:56 AM IST

बिजनेस डेस्क : 9 सितंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) आने वाला है। इस खबर के बाद से ही बजाज फाइनेंस के शेयर को पंख लग गए हैं। पिछले एक महीने में ही इन शेयरों में 10.21% तक की तेजी आ चुकी है। जिसे देख निवेशकों का अट्रैक्शन बढ़ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं? आइए जानते हैं इसका जवाब...

Bajaj Housing Finance IPO : प्राइस बैंड, लॉट साइज

Latest Videos

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 9 सितंबर को ओपन होगा और 11 सितंबर को बंद हो जाएगा। 12 सितंबर को शेयर अलॉट किए जाएंगे और मार्केट में इसकी लिस्टिंग 16 सितंबर को होगी। इसका इश्यू प्राइस बैंड 66-70 रुपए है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट (214 शेयर्स) ले सकते हैं। अगर अपर प्राइज बैंड 70 रुपए के हिसाब से एक लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो 14,980 रुपए निवेश करने होंगे। ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट यानी 2,782 शेयर खरीद सकते हैं। जिसकी कुल वैल्यू 1,94,740 रुपए होगी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस कितने शेयर बेचेगा

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का इस आईपीओ के जरिए 6,560 करोड़ जुटाने का टारगेट है। कंपनी 3,560 करोड़ रुपए के करीब 50 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) से 3,000 करोड़ के 42 करोड़ शेयर बेचेगी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कितनी मजबूत कंपनी है

यह एक नॉन डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है, जो 2008 में शुरू हुई थी। साल 2015 से कंपनी नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) में रजिस्टर्ड है। 2018 से मॉर्गेज लोन भी दे रही है। कंपनी होम लोन, प्रॉपर्टी के अगेंस्ट लोन, लीज रेंटल डिस्काउंटिंग और डेवलपर फाइनेंसिंग समेत कई मॉर्गेज प्रोडक्ट्स कस्टमर्स को देती है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी के कस्टमर्स की संख्या 308,693 थी, जिसमें 81.7% होम लोन कस्टमर्स थे। कंपनी का मुनाफा लंबे समय से बना हुआ है। बजाज हाउसिंग के पास करीब 97,000 करोड़ के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट है।

Bajaj Housing Finance IPO : खरीदें या नहीं

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्रीमियम 60% यानी करीब 50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कारोबार कर रहा है। अगर इसका अपर प्राइस बैंड 70 रुपए के हिसाब से होता है तो लिस्टिंग 120 रुपए तक हो सकती है। हालांकि, ग्रे मार्केट में कीमत लगातार बदलती रहती है। ऐसे में लिस्टिंग गेन् से लेकर लॉन्ग टर्म के लिए इसमें पैसा लगाया जा सकता है।

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

5 सेक्टर, 12 स्टॉक्स...पोर्टफोलियो में हैं तो समझो लाइफ सेट !

 

'पारस पत्थर' निकला Railway का ये शेयर, 6000% का रिटर्न, कीमत सिर्फ 11 रु.

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action