'पारस पत्थर' निकला Railway का ये शेयर, 6000% का रिटर्न, कीमत सिर्फ 11 रु.

शेयर बाजार में गिरावट के बीच रेलवे के एक स्टॉक Cressanda Railway Solutions Ltd में तेजी देखने को मिली है। 5 साल में यह शेयर 6,000% तक का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल से इसमें गिरावट देखी जा रही थी।

बिजनेस डेस्क : शुक्रवार, 6 सितंबर को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बीच भी रेलवे के एक स्टॉक में तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक पहले जोरदार रिटर्न दिया था लेकिन उसके बाद लंबे समय से खामोश बैठा था। अब एक बार फिर इसमें उछाल आया है। इस शेयर का नाम Cressanda Railway Solutions Ltd है। शुक्रवार को क्रेसांडा सॉल्यूशंस का शेयर करीब 2% उछलकर 11.57 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Cressanda Railway Solutions Ltd Share Return

Latest Videos

5 साल में अब तक 6,000% तक का रिटर्न दे चुका है, लेकिन पिछले एक साल से इसमें नेगेटिव रिटर्न मिल रहा था। 12 महीने में इसमें 55% की गिरावट आई। अब एक बार फिर इसमें सुधार देखने को मिल रहा है। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में 2 परसेंटकी बढ़त के साथ अपर सर्किट लग रहा है।

क्रेसांडा सॉल्यूशंस शेयर में तेजी क्यों

क्रेसांडा सॉल्यूशंस का मार्केट कैप 489.58 करोड़ रुपए है। कंपनी ने कोलकाता मेट्रो के साथ एक साल की डील की है। इसमें मेधा रेक में 29 इंच की LED डिस्प्ले लगाने का काम मिला है। डिस्प्ले से कॉमर्शियल और सरकारी दोनों तरह के संस्थान अपनी ब्रांडेड एडवर्टाइज कर सकेंगे। पैसेंजर को न्यूज, फिल्में, गाने, चैट शो और घोषणाएं देखने को मिलेगा। क्रेसांडा को मिले कॉन्ट्रैक्ट के तहत एनएस कॉरिडोर यानी ब्लू लाइन की 16 मेधा एसी रेकों की हर ट्रेन में 44 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिसका फायदा हर दिन 7-8 लाख पैसेंजर्स को मिलेगा। इसके अलावा क्रेसांडा रेलवे सॉल्यूशंस को ईस्टर्न रेलवे नेटवर्क का भी एक काम मिला है। उसे मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसमें मेल एक्सप्रेस, प्रीमियम, इंटरसिटी और लोकल ट्रेनों सहित 500 से ज्यादा ट्रेनों में अंदर और बाहर का ऐड शामिल है।

क्रेसांडा सॉल्यूशंस शेयर का परफॉर्मेंस

क्रेसांडा सॉल्यूशंस ने अब तक जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसी साल अब तक शेयरों ने 365.16% का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में 6000% तक मुनाफा करा चुका है। हालांकि, पिछले 1 साल में 55.05%, 2 साल में 68.52% और 10 सालों में 79.04% की गिरावट आई है। इस शेयर का 52-वीक हाई 29.28 रुपए और लो 9.55 रुपए है।

इसे भी पढ़ें

अभी बेच दें 3 STOCKS...वरना डूब सकता है पैसा, लिस्ट में एक PSU शेयर

 

Top Losers: भरभराकर ढहे ये 10 शेयर, कहीं आपने तो नहीं खरीद रखे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts