गिरे बाजार में Tata के इस स्टॉक को लेकर आई गुड न्यूज, हर शेयर पर 1700 का फायदा

घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने टाटा के शेयर टाइटन का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। बाजार में गिरावट के बीच इस शेयर में पैसा लगाने वालों को आने वाले समय में तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 6, 2024 10:33 AM IST

बिजनेस डेस्क : शुक्रवार, 6 सितंबर को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। सेंसेक्स 1017 अंक गिरकर 81,183 और निफ्टी 292 अंकों की गिरावट के साथ 24,852 के लेवल पर बंद हुई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ 7 में ही तेजी देखने को मिली। इस दौरान टाटा का शेयर रखने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। यह शेयर टाइटन (Titan Share Price) का है, जो शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 0.68% गिरकर 3,697.50 पर बंद हुआ। अगर किसी के पास इसका शेयर है तो आने वाले समय में उसे हर शेयर पर करीब 1,700 रुपए का फायदा हो सकता है। जानिए कैसे...

टाइटन शेयर का टारगेट प्राइस

Latest Videos

घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने टाइटन के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,710 रुपए कर दिया है। मतलब कुछ ही समय में निवेशकों को हर शेयर पर 1,000 रुपए से ज्यादा का मुनाफा हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने मौजूदा कीमत पर इस शेयर को बाय करने की भी सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। नुवामा ने इस शेयर का टारगेट प्राइस (Titan Share Target Price) शॉर्ट टर्म में 4,350 रुपए और एक साल में 5,425 रुपए दिया है। इस हिसाब से अभी की कीमत से निवेशकों को 46% से ज्यादा यानी हर शेयर पर 1,700 से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

टाइटन शेयर को लेकर रिपोर्ट

ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि शॉर्ट और मीडियम टर्म में इस शेयर ने हायर हाई और हायर लो बनाया है। इस स्टॉक में एक तेजी से ब्रेकआउट आने की उम्मीद है, जिसके बाद इससे अच्छा रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है।

टाइटन शेयर का रिटर्न

पिछले तीन महीने में इस शेयर ने 21%, 6 महीने में 33% और 12 महीने में 50% का एवरेज रिटर्न दिया है। गुरुवार को बीएसई पर शेयर 3.11% बढ़कर 3,721.40 पर बंद हुआ था, वहीं शुक्रवार को इसमें एक बार फइर गिरावट देखी गई। इस शेयर का 52 वीक हाई 3,885 रुपए और 52वीक लो 3,059 रुपए है।

इसे भी पढ़ें

अभी बेच दें 3 STOCKS...वरना डूब सकता है पैसा, लिस्ट में एक PSU शेयर

 

Top Losers: भरभराकर ढहे ये 10 शेयर, कहीं आपने तो नहीं खरीद रखे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News