शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई करा सकते हैं 9 STOCKS, जानें टागरेट प्राइस-स्टॉपलॉस

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच, एक्सपर्ट्स ने कुछ शेयरों को लेकर बुलिश हैं और शॉर्ट टर्म में इनमें अच्छी कमाई की उम्मीद जताई है। इनमें जोमैटो, आधार हाउसिंग फाइनेंस, बर्गर पेंट्स, ब्रिटानिया और डाबर जैसे शेयर शामिल हैं।

बिजनेस डेस्क : सोमवार, 9 सितंबर को सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार (Share Market) में रिकवरी देखने को मिली। इस दौरान FMCG स्टॉक्स में तेजी आई। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। शॉर्ट टर्म में छप्पड़फाड़ कमाई करा सकते हैं। इनमें जोमैटो से लेकर आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर तक शामिल हैं। देखिए पूरी लिस्ट...

1. Berger Paints Share Price Target

Latest Videos

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपने शॉर्ट-टर्म लिस्ट में बर्गर पेंट्स को शामिल किया है। इस स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है। 5 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 616-626 रुपए, स्टॉपलॉस 586 रुपए है।

2. Zomato Share Price Target

शेयरखान की लिस्ट का दूसरा शेयर जोमैटो का है। शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। करीब 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 269-275 रुपए, स्टॉपलॉस 249 रुपए दिया है।

3. Britannia Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने ब्रिटानिया के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 6,000 रुपए है और स्टॉप लॉस 5,910 रुपए तय किया है। सोमवार को शेयर बढ़त के साथ 5,945 रुपए पर बंद हुआ।

4. Dabur Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म IIFL Securities ने डाबर के शेयर को चार दिनों के लिए अपनी शॉर्ट टर्म पिक में शामिल किया है। इस शेयर का टारगेट 680 रुपए और स्टॉपलॉस 646 रुपए रखना है। सोमवार को शेयर 3% की तेजी के साथ 663.95 रुपए पर बंद हुआ।

5. Aadhar Housing Finance Share Price Target

कोटक सिक्योरिटीज ने आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 550 रुपए दिया है। सोमवार, 9 सितंबर को मार्केट बंद होने पर शेयर 429 रुपए पर बंद हुआ।

6. Juniper Hotels Share Price Target

जुनिपर होटल शेयर पर एक्सिस सिक्योरिटीज बुलिश है। सोमवार को यह शेयर करीब 1 परसेंट गिरकर 391 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 475 रुपए दिया है। मतलब निवेशकों को करीब 20 परसेंट का रिटर्न मिल सकता है।

7. Praveg Share Price Target

मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल मल्टीबैगर शेयर प्रवेग पर बुलिश है। 9 सितंबर को यह शेयर करीब 5% की तेजी के साथ 877.35 के लेवल पर बंद हुआ। इस शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज ने 1,130 रुपए दिया है।

8. Godawari Power & Ispat Share Price Target

गोदावरी पावर एंड इस्पात का शेयर सोमवार को गिरावट के साथ 913 रुपए पर बंद हुआ। मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने इसमें बाय रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,240 रुपए बताया है। मतलब इस शेयर से करीब 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

9. Somany Ceramics Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म इक्वायरस वेल्थ ने सोमानी सेरामिक्स शेयर में बाय रेटिंग दी है। सोमवार को यह शेयर गिरावट के साथ 709 रुपए पर बंद हुआ। इसका टारगेट प्राइस 984 रुपए दिया है। मतलब 40% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

5 सेक्टर, 12 स्टॉक्स...पोर्टफोलियो में हैं तो समझो लाइफ सेट !

 

होल्ड कर लें 9 स्टॉक्स...1 साल में लगा सकते हैं पैसों का ढेर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द