Reliance का मार्केट कैप 60 हजार करोड़ घटा, जानें टॉप-10 कंपनियों का हाल

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के चलते टॉप-10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपए घटा है। सिर्फ HDFC बैंक और HUL के मार्केट कैप में ही इजाफा हुआ है।

Indias Top 10 Companies: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी गिरावट रही। खासकर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूटे। इस दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से सबसे ज्यादा घाटा मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्री को झेलना पड़ा। पिछले हफ्ते के दौरान Reliance Industries का मार्केट कैप 60,824 करोड़ घटकर 19.82 लाख करोड़ रह गया।

टॉप-10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप घटा

Latest Videos

पिछले हफ्ते बाजार में कमजोरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में कुल 2.01 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। इसके अलावा टाटा ग्रुप की सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 34,136 करोड़ घटकर 16.12 लाख करोड़ रुपए रह गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप 29,495 करोड़ घटकर 6.98 लाख करोड़ रह गया है। इसके अलावा भारती एयरटेल, इन्फोसिस, LIC, ICICI बैंक और ITC की मार्केट वैल्यू में भी गिरावट आई है।

टॉप-10 में सिर्फ 2 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में इजाफा

पिछले हफ्ते के दौरान टॉप-10 कंपनियों में से सिर्फ 2 की मार्केट वैल्यू में ही इजाफा हुआ है। ये कंपनियां HDFC बैंक और हिंदुस्तानी यूनीलिवर (HUL) हैं। HUL के मार्केट कैप में 14179 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और ये 6.66 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, देश के सबसे बड़े HDFC बैंक का मार्केट कैप 3735 करोड़ बढ़कर 12.47 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।

पिछले हफ्ते 1.79% टूटा Nifty

पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी में 1.79% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, सेंसेक्स में भी करीब 1.69 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 6 सितंबर को सेंसेक्स जहां 1017 अंकों की गिरावट के साथ 81,183 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी भी 292 अंक टूटकर 24,852 के स्तर पर बंद हुआ।

मार्केट कैप के लिहाज से भारत की टॉप-10 कंपनियां

क्रमांककंपनी का नाममार्केट कैप (करोड़ रुपए)
01रिलायंस इंडस्ट्रीज1,982,342.46 
02टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)1,614,390.65
03एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)1,247,941.78
04भारती एयरटेल891,301.83
05आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)852,331.66
06इन्फोसिस (Infosys)789,819.06
07स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)698,440.17
08हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) 666,919.73
09भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)657,009.14
10आईटीसी (ITC)627,337.65

ये भी देखें : 

30 साल में चाहिए 5 Cr तो कितने की SIP जरूरी, अपनाएं ये फॉर्मूला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक