मंगलवार को शेयर मार्केट खुलते ही धूम मचा सकते हैं 4 स्टॉक्स, रखें नजर

9 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से बड़ी खबर आई। जिसका असर मंगलवार को इनके शेयरों पर दिख सकता है। 

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 9, 2024 11:29 AM IST

बिजनेस डेस्क : 9 सितंबर को शेयर बाजार (Share Market) में तेज उछाल आया। सेंसेक्स 375 अंक बढ़त के साथ 81,559 और निफ्टी 84 अंक चढ़कर 24,936 के लेवल पर बंद हुआ। सोमवार को FMCG और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी आई। इस बीच बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों को लेकर बड़ी खबर आई है। जिनका असर मंगलवार को इनके शेयर्स पर दिख सकता है।

1. PNB Housing Finance Share

Latest Videos

सोमवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 5% की तेजी के साथ 1,078 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया कि उसे 2,500 करोड़ रुपए के NCD को मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को शेयर में एक्शन दिख सकता है।

2. Vedanta Share

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बड़ी खबर आई कि अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी वेदांता रिसोर्सेज बड़ी रकम जुटाने का प्लान बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए कंपनी अपने कर्ज दाताओं से बात कर रही है। इस योजना में फॉरेन करंसी बॉन्ड्स से एक अरब डॉलर जुटाएगी जो करीब 8,400 करोड़ है। सोमवार को वेदांता लिमिटेड के शेयर पर दबाव देखने को मिला। यह शेयर बढ़त के साथ 460.70 के लेवल पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर में एक्शन दिख सकता है।

3. Ahluwalia Contracts India Share

सोमवार को अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया के शेयर आधा फीसदी उछलकर 1,196 रुपए के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि Signature Global से 1,307 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। जिसका असर मंगलवार को स्टॉक पर पड़ सकता है।

4. Narmada Gelatines Ltd Share

जिलेटिन बनाने वाली कंपनी नर्मदा जिलेटिन्स के प्रमोटर ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच दिया है। सोमवार को कंपनी ने शेयर बाजार बंद होने से कुछ समय पहले ही जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि प्रमोटर्स में शामिल एक प्रमोटर ने 1.6 लाख से ज्यादा शेयरों की बिक्री की। इसके बाद कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर 75% पर आ गई है। सोमवार को शेयर में गिरावट आई। करीब 2% गिरकर यह 394.50 के लेवल पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर में एक्शन दिख सकता है।

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

5 सेक्टर, 12 स्टॉक्स...पोर्टफोलियो में हैं तो समझो लाइफ सेट !

 

होल्ड कर लें 9 स्टॉक्स...1 साल में लगा सकते हैं पैसों का ढेर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts