Yes Bank के शेयर पर मंगलवार को रखें नजर, बाजार बंद होते ही आई बड़ी खबर

Published : Aug 12, 2024, 05:48 PM IST
know all about yes bank and his crisis KPP

सार

जापान की सुमीतोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकती है। उनके CEO इसी हफ्ते भारत आ रहे हैं। इस दौरान RBI और SBI अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

बिजनेस डेस्क : यस बैंक (Yes Bank) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सोमवार, 12 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद जानकारी मिली है कि इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक पर जापानी बैंक बड़ा दांव लगा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान की सुमीतोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) के ग्लोबल CEO अकिहीरो फुकोतोमे इसी हफ्ते भारत आ रहे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात RBI और SBI के अधिकारियों से होगी। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एसएमबीसी यस बैंक का हिस्सा खरीदने की पहले ही तैयारी कर चुकी है। आगे की प्रक्रिया सीईओ के भारत दौरे पर हो सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।

यस बैंक पर दांव लगा सकती है SMBC

मीडिया रिपोर्ट्स से खबर मिल रही है कि सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (Sumitomo Mitsui Banking Corporation) यस बैंक में 51% हिस्सेदारी के लिए5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन लगाई है। यस बैंक से सभी डिटेल्स भी मांगे गए हैं।

रेस से बाहर हो जाएगी Mizuho

हाल ही में कबर आई थी कि जापान की दिग्गज बैंक Mizuho यस बैंक को खरीदने की रेस से बाहर हो सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ तो यस बैंक का हिस्सा खरीदने के लिए एसएमबीसी और एमिरात्स एनबीडी ही रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के वित्तीय क्षेत्र में जापान के FDI को लेकर आ रही चुनौतियों की वजह से ही Mizuho ने खुद को इस डील से अलग कर लिया है। इससे पहले HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में निवेश को लेकर HDFC बैंक और बैंक ऑफ टोकियो के बीच डील होने की खबरें आई थीं।

Yes Bank से हिस्सा पेच सकती है SBI

यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की 23.99% हिस्सेदारी है। खबर यह भी है कि एसबीआईअपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है। बता दें कि 2020 में यस बैंक की मदद के लिए एसबीआई ने इसका 49% हिस्सा खरीद लिया था। अभी यस बैंक के 51% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी रिजर्व बैंक ने दे दी है।

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

83 Cr की मालकिन हैं SEBI चीफ माधबी पुरी बुच, जानें कहां-कहां से होती है कमाई

 

एंबुलेंस ड्राइवर का 'दिमाग' है हिंडनबर्ग, हिटलर से भी कनेक्शन !

 

 

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!