
Stock Market Crash Today: शेयर मार्केट के लिए 5 अगस्त का दिन 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में ही भारी गिरावट देखी जा रही है। BSE का मेन इंडेक्स जहां 2500 प्वाइंट नीचे है तो वहीं निफ्टी में भी 760 अंकों से ज्यादा की गिरावट है। बता दें कि अमेरिका में मंदी की आहट के साथ ही मिडिल ईस्ट में ईरान-इजराइल के बीच युद्ध की आशंका के चलते शेयर बाजार में जमकर बिकवाली देखी जा रही है।
197 शेयरों ने हिट किया Lower Circuit
शेयर बाजार में 197 स्टॉक्स ऐसे हैं, जिनमें लोअर सर्किट लग चुका है। बता दें कि किसी भी स्टॉक में अनियंत्रित चाल को थामने के लिए सर्किट लगाया जाता है। ये दो तरह का अपर और लोअर होता है। अपर सर्किट तब लगता है, जब किसी भी शेयर में अनियंत्रित तेजी आती है, वहीं इसके उलट लोअर सर्किट उस वक्त लगता है, जब किसी भी शेयर में एकतरफा गिरावट आती है।
सेंसेक्स के 2891 शेयरों में भारी गिरावट
5 अगस्त को शेयर बाजार में मचे कोहराम के चलते BSE सेंसेक्स के 3421 शेयरों में से 2891 में भारी गिरावट देखी जा रही है। वहीं, सिर्फ 394 शेयर ही हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा 136 शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 4% तक टूटे
वहीं, BSE का मिडकैप इंडेक्स 1900 अंकों (3.99%) की गिरावट के साथ 45,770 के लेवल पर पहुंच गया है। इसके अलावा स्मॉलकैप इंडेक्स भी 4.50% गिरकर 52,150 के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप के कई शेयर ओवरवैल्यूड हो चुके थे। ऐसे में अब इनमें करेक्शन भी देखा जा सकता है।
इन 10 Stocks ने गिरावट में भी दिखाया दम
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कुछ शेयरों ने निवेशकों की लाज बचा ली। इनमें सन फार्मा, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनीलिवर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया जैसे शेयर शामिल हैं।
ये भी देखें :
Stock Market Crash: एक झटके में डूबे 17 लाख करोड़, शेयर बाजार में हाहाकार
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News