Market Crash: निवेशकों ने एक झटके में गंवाए 17 लाख करोड़, 42 शेयर 52 वीक Low पर

अमेरिका में मंदी की आशंका और मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते सोमवार 5 अगस्त को शेयर बाजार में कोहराम मच गया। सेंसेक्स 2500 अंक, जबकि निफ्टी 760 अंक टूट गया। इस दौरान एक झटके में निवेशकों के 17 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। 

Stock Market Crash Today: बीते शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में सोमवार 5 अगस्त को खुलते ही कोहराम मच गया। अमेरिका में मंदी की आहट और मिडिल ईस्ट में इजराइल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव से शेयर बाजार 2500 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 760 अंक टूट गए। वहीं, बैंक निफ्टी में भी 1450 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान एक झटके में निवेशकों के 17 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए।

एक झटके में निवेशकों के 17 लाख करोड़ रुपए स्वाहा

Latest Videos

शेयर बाजार में मचे हाहाकार के चलते विदेशी संस्थागत निवेशकों के साथ ही घरेलू निवेशकों ने भी जमकर बिकवाली की। इसके चलते कई शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। मार्केट में भारी गिरावट के चलते निवेशकों के 17.03 लाख करोड़ रुपए एक झटके में स्वाहा हो गए। 2 अगस्त यानी शुक्रवार को BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 457.16 लाख करोड़ रुपए था, जो 5 अगस्त को घटकर 440.13 लाख करोड़ रुपए रह गया।

BSE सेंसेक्स के 42 शेयरों ने छुआ 52 वीक Low लेवल

शेयर बाजार में गिरावट के चलते BSE सेंसेक्स के 42 शेयर 5 अगस्त को अपने 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गए। वहीं, सुबह के शुरुआती सत्र में शेयर बाजार में गिरावट के चलते करीब 103 शेयरों में अपर सर्किट लगा। वहीं, दूसरी ओर 197 शेयरों में भारी बिकवाली के चलते लोअर सर्किट लग गया। 

सेंसेक्स के 2891 शेयर लाल निशान पर
सेंसेक्स के 3,421 शेयरों में से 394 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2891 स्टॉक लाल निशान में हैं। वहीं, 136 स्टॉक ऐसे भी हैं, जिनमें कोई बदलाव नहीं दिखा। 

खरीदारी पर हावी रही बिकवाली 
NSE के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, शुक्रवार 2 अगस्त को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को नेट बेसिस पर 3,310 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 2,965.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इन Stocks में दिखी सबसे ज्यादा कमजोरी

शेयर बाजार की गिरावट का सबसे ज्यादा असर इन्फोसिस, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स,ओएनजीसी, हिंडाल्को, एसबीआई, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मारुति सुजुकी, LTIMindtree, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन, अडानी पोर्ट्स, टेक महिन्द्रा, कोल इंडिया, डिविस लैब, L&T, TCS, अडानी इंटरप्राइजेज, JSW Steel, बजाज फिनसर्व, HDFC Bank, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, विप्रो, और HCL टेक औरके शेयरों में दिखी।

ये भी देखें : 

इन 10 शेयरों ने बचाई निवेशकों की लाज, गिरे बाजार में भी दिया बंपर रिटर्न

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM