Mutual Fund : इन दो फंड्स से बचकर रहने में ही भलाई, वरना डूब जाएगा पाई-पाई!

मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स में निवेशकों का रुझान बढ़ा है, लेकिन SEBI ने इनमें निवेश को लेकर चेतावनी दी है। कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसका कारण हाई रिटर्न माना है।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 21, 2024 5:34 AM IST

बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार (Share Market) तेजी से आगे बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में निवेशक इसमें पैसा लगा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में भी निवेश का ट्रेंड बढ़ा है। कई मार्केट एक्सपर्ट्स एसआईपी करने की भी सलाह देते हैं। हालांकि, कुछ फंड्स से बचकर रहने को भी कहते हैं। खुद मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) भी ऐसे दो फंड्स बताए हैं, जिनमें निवेशकों को पैसा लगाने से पहले सौ बार सोचना चाहिए। आइए जानते हैं ये फंड्स कौन-कौन से हैं...

इन फंड्स में पैसा लगाते समय अलर्ट

Latest Videos

ये दोनों फंड्स मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स हैं। सेबी के अलर्ट के बावजूद निवेशकर इनमें जमकर पैसा लगा रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही मतलब अप्रैल से लेकर सितंबर 2024 तक इन दोनों ही म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की दिलचस्पी कमाल की बढ़ी है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, पहली छमाही में इन फंड्स में 30,342 करोड़ रुपए निवेशकों ने लगाए हैं। जिनमें मिड-कैप (Midcap Funds) में 14,756 करोड़ रुपए और स्मॉल कैप (Small Cap Funds) में 15,586 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। हालांकि, पिछले साल इसी अवधि में दोनों फंड्स में 32,924 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था, जो इस साल की तुलना में ज्यादा था।

मिडकैप-स्मॉलकैप पर क्यों लट्टू निवेशक

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन दोनों ही फंड्स ने पिछले कुछ समय में हाई रिटर्न दिया है। मिड-कैप और स्‍मॉल-फंड्स से जितना रिटर्न निवेशकों को मिला है, उतना कहीं से नहीं मिला है। चालू वित्त वर्ष की ही बात करें तो अब तक मिडकैप फंड्स ने 20% और स्मॉलकैप फंड्स ने 24% तक का रिटर्न दिया है, जो सेंसेक्स और निफ्टी से भी अच्छा है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में निवेशक इन फंड्स पर लट्टू हैं और धड़ाधड़ पैसा लगा रहे हैं।

मिडकैप-स्मॉलकैप को लेकर SEBI कर चुका है अलर्ट

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने पहले ही मिड-कैप और स्‍मॉल-कैप सेगमेंट्स में इतने भारी निवेश को लेकर चिंता जता चुका है। इन दोनों में निवेश को लेकर निवेशकों को अलर्ट रहने की भी सलाह दे चुका है। इस साल मार्च में ही सेबी ने म्यूचुअल फंड्स से उन निवेशकों की सेफ्टी के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने को कहा था, जो बड़े रिस्क के बीच मिडकैप-स्मॉलकैप में अपना पैसा लगा रहे हैं।

क्यों नहीं काम आ रही सेबी की चेतावनी

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन दोनों का रिटर्न ही इतना जबरदस्त है कि निवेशक खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं। आगे भी इसकी उम्मीद कम ही है कि निवेशकों का रुझान इन दोनों से कम हो, क्योंकि उम्मीद है कि भविष्य में इन फंड्स में ग्रोथ जारी रहेगी। निवेशकों को लगता है इन फंड्स से अच्छा ऑप्शन कहीं और नहीं है, इस वजह से यह उनकी पोर्टफोलियो में शामिल है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

इस शेयर में 1 लाख का निवेश हो चुका 21 करोड़, कहानी Tata ग्रुप के 'हीरे' की

 

इस एक शेयर ने आलिया भट्ट को दिया 1100% का रिटर्न, शिल्पा शेट्टी ने भी कमाए खूब

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बिश्नोई समाज में अंतिम संस्कार का हैरान कर देने वाला अजीब नियम
एक ही घर से निकले इतने जनाजे गिनते हुए थक गए लोग , PM ने भेजी संवेदना, CM ने खोल दी तिजोरी
पीएम मोदी ने बताए आरोग्य से जुड़ी भारत की रणनीति के 5 स्तंभ । PM Modi Varanasi Visit
राधिका मर्चेंट की कमर पर किसका हाथ? यूजर बोले- ये हक सिर्फ अनंत अंबानी के पास
'दिल्ली का हाल मुंबई के अंडरवर्ल्ड जैसा' दिल्ली CM आतिशी ने बढ़ती घटनाओं पर उठाए कई सवाल