नवरात्रि के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिर गया है। ऑटो, बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स में सबसे ज़्यादा गिरावट देखी गई है।
बिजनेस डेस्क : नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार, 3 अक्टूबर को शेयर बाजार (Share Market) पूरी तरह हिल गया है। आज बाजार में बड़ी गिरावट आई है। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूटकर 83,400 के लेवल पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 300 अंक से ज्यादा गिरकर 25,450 पर है। सबसे ज्यादा भगदड़ ऑटो, बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स में देखने को मिल रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयर 2% तक नीचे आ गए हैं। इसके एक नहीं तीन सबसे बड़े कारण हैं।
शेयर बाजार में गिरावट क्यों हो रही है
1. ईरान-इजराइल के बीच चल रहे तनाव की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में निगेटिव सेंटिमेंट बना हुआ है, जिसका असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है।
2. अमेरिका में मंदी की आशंका काफी ज्यादा बढ़ रही है। पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली। इसका असर ग्लोबल मार्केट पर दिखा।
3. भारतीय शेयर बाजार में वैल्यूएशन बढ़ गया है। मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में इसका अच्छा-खासा असर है। इसकी वजह से अच्छे करेक्शन की आशंका है।
एशिया और अमेरिकी बाजारों का हाल
भारतीय बाजार में शेयरों का खरीद-बिक्री डेटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के डेटा के मुताबिक, 1 अक्टूबर, 2024 को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 5,579 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।
इसे भी पढ़ें
1 LAKH से बनाया 100 Cr का पोर्टफोलियो, जानें इस बंदे के लिए कहां से बरसा पैसा
3 लाख का कर्ज,घरवालों को बिना बताए लिया रिस्क..फिर इस लड़की ने कैसे छापे करोड़ों