इन शेयर को खरीदकर झाड़ू-पोछा लगाने वाला शख्स बना करोड़पति, फॉलो की सिर्फ 1 ट्रिक

एक साधारण सी नौकरी करने वाले शख्स ने शेयर बाजार में निवेश करके 67 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई। इसके लिए उसने कुछ स्टॉक्स खरीदें और सही स्ट्रैटजी अपनाई।
 

बिजनेस डेस्क : जॉब करने वाला कभी भी शेयर मार्केट (Share Market) में सक्सेसफुल इन्वेस्टर नहीं बन सकता है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपको उस करोड़पति शख्स की कहानी पढ़नी चाहिए, जिसने नौकरी करते-करते शेयर बाजार से 8 मिलियन डॉलर यानी 67,17,56,800 रुपए कमाए। यह कहानी है दिग्गज अमेरिकी निवेशक रोनाल्ड जेम्स रीड (Ronald James Reed) की। जब-जब भी शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों की बात होती है, तब-तब रीड का नाम जरूर आता है। जानिए स्टॉक मार्केट में जेम्स रीड ने किस तरह पैसे लगाए और प्रॉफिट कमाया...

कारों की रिपेयरिंग की, झाड़ू-पोछा लगाया

Latest Videos

रोनाल्ड जेम्स रीड का जन्म अमेरिका के एक गांव वरमोंट में हुआ था। अपनी फैमिली से हाईस्कूल पा सकने वाले पहले सदस्य थे। उन्होंने 25 सालों तक एक गैस स्टेशन में कारों की रिपेयरिंग की, 17 सालों तक जेसी पेने में फर्श पर झाडू लगाया और चौकीदारी की। 38 साल की उम्र में उन्होंने 12,000 डॉलर में एक दो बेडरूम वाला घर खरीदा और अपनी पूरी लाइफ यहीं रहें। जब रीड 50 साल के थे, तब उनकी पत्नी का निधन हो गया।

10वीं पास जेम्स रीड कैसे बने करोड़पति

साल 2014 में 92 साल की उम्र में जब रीड का निधन हुआ, तब अचानक से चर्चा में आ गए। उस समय उनकी नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर थी। अपनी वसीयत में उन्होंने अपने सौतेले बच्चों के लिए 2 मिलियन डॉलर और हॉस्पिटल-लाइब्रेरी के लिए 6 मिलियन डॉलर छोड़े थे। रीड को जानने वाले तब तक समझ नहीं पाए थे कि इतना सारा पैसा आखिर कहां से आया. बहुत से लोगों को लगा कि रीड ने कोई लॉटरी जीती होगी लेकिन हकीकत यह थी कि उन्होंने जितनी सेविंग की थी, वो सभी पैसा ब्लू चिप स्टॉक्स में लगा दिया था। उन्होंने लंबे समय तक इंतजार किया और उनकी रकम बढ़कर 8 बिलियन डॉलर पहुंच गई।

जेम्स रीड ने किन स्टॉक्स में पैसे लगाए

अपनी पूरी लाइफ जब जेम्स रीड नौकरी करते थे, तब थोड़ी-थोड़ी सेविंग्स भी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू किया और कुछ ब्लू चिप स्टॉक्स अपनी पोर्टफोलियो में रखें। इन स्टॉक्स में प्रॉक्टर एंड गैंबल, जेपी मॉर्गन चेस, जनरल इलेक्ट्रिक और डॉव केमिकल जैसी कंपनियों के स्टॉक्स थे। इन सभी के बारें में रीड बखूबी जानते थे।

जेम्स रीड की तरह कैसे अमीर बनें

रोनाल्ड रीड बेहद चालाक और चतुर निवेशक थे। उनके पास इन्वेस्टमेंट की हर छोटी-बड़ी जानकारी थी। उनकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी काफी सिंपल थी। उन्होंने सिर्फ बेसिक्स को ही फॉलो किया और कंपाउंड इंट्रेस्ट का फायदा उठाकर लॉन्ग टर्म में पैसा बनाया। रीड ने सिर्फ उन शेयरों पर ही फोकस किया, जिसकी जानकारी उन्हें थी। वह काफी धैर्यवान थे। यही कारण था कि पूरी लाइफ इंतजार करते रहे और निवेश को बढ़ने का मौका दिया। जिसका फायदा उनकी पोर्टफोलियो में देखा भी गया। रीड के निवेश सिद्धांत करीब-करीब दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की तरह ही हैं।

निवेश करते समय क्या करें, क्या नहीं

इसे भी पढ़ें

शेयर बाजार में सबसे बदनाम शख्स का चेला, जिसने लाखों को लगाया करोड़ों का चूना

 

1 LAKH से बनाया 100 Cr का पोर्टफोलियो, जानें इस बंदे के लिए कहां से बरसा पैसा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो