3 लाख का कर्ज,घरवालों को बिना बताए लिया रिस्क..फिर इस लड़की ने कैसे छापे करोड़ों

Published : Oct 02, 2024, 08:20 PM ISTUpdated : Oct 02, 2024, 08:23 PM IST
Share Traders positive Stories

सार

पश्चिम बंगाल के बर्दवान की एक लड़की ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। कम उम्र से ही आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हुए उसने कर्ज लेकर शेयर बाजार में निवेश किया और अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल की। 

बिजनेस डेस्क। भारतीय समाज में ज्यादातर महिलाओं को घरेलू कामकाज करने वाली हाउसवाइफ की नजर से ही देखा जाता है। हालांकि, अब ट्रेंड काफी बदल रहा है और महिलाएं भी बाहर जॉब्स करने के साथ ही अलग-अलग बिजनेस से पैसे कमा रही हैं। कुछ तो अब शेयर ट्रेडिंग के जरिये मोटा मुनाफा भी कमा रही हैं। ऐसी ही कहानी है पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले की रहने वाली रोशनी (बदला हुआ नाम) की, जिसने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू कर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।

पैसे के लिए 14 साल की उम्र से बच्चों को पढ़ाया ट्यूशन

रोशनी बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी। 14 साल की उम्र से ही उसने अपना खर्च निकालने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था। रोशनी बताती हैं कि जब वो छोटी थीं तो उनके दादा-दादी उन्हें कुछ पैसे देते थे, जिसे वो अपनी मां के पास जमा कर देती थीं। इसके बदले मां मुझे मूल के साथ ब्याज की रकम भी देती थी।

जब नहीं थे हॉस्टल की फीस भरने तक के पैसे

रोशनी के मुताबिक, मेरी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया जब पापा के पास मेरी हॉस्टल की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे। ऐसे में मुझे घर से ही कॉलेज आना-जाना पड़ता था। कॉलेज से घर आने के लिए मुझे रोजाना 3 घंटे बस में बिताने पड़ते थे।

कैसे जगी शेयर ट्रेडिंग में दिलचस्पी

रोशनी के मुताबिक, कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद मैंने पुणे की एक IT कंपनी में नौकरी शुरू की। यहां मैंने देखा कि मेरे कुछ साथी शेयर खरीदने-बेचने का काम करते हैं। उन्हें देख मेरे मन में भी उत्सुकता हुई तो मैंने भी एक्स्ट्रा इनकम के लिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू कर दी। शेयर बाजार में शुरुआती कुछ दिन बिताने के बाद मुझे समझ आया कि इसमें तो अथाह पैसा है, जरूरत है तो बस सही समझ और अप्रोच की। इसके बाद मैंने शेयर मार्केट की कुछ बारीकियों को भी समझने की कोशिश की।

कर्ज लेकर शेयर बाजार में लगा दिया पैसा..

रोशनी के मुताबिक, धीरे-धीरे में इंट्रा-डे ट्रेडिंग में ऑप्शन ट्रेड करने लगी और कभी 400 तो कभी 500 रुपए मुनाफा हुआ। मेरे पास तब निवेश के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे, इसलिए मैंने बैंक से 3 लाख रुपए का लोन ले लिया। हालांकि, लोन लेकर शेयर बाजार में पैसा लगाना कोई समझदारी भरा फैसला नहीं है, लेकिन मेरे लिए लकी साबित हुआ।

3 लाख के लोन से बना लिए 20 लाख

रोशनी ने 3 लाख रुपए फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने शुरू किए और धीरे-धीरे उन्होंने इससे 20 लाख रुपए कमा लिए। इसी बीच, उनके माता-पिता को जब पता चला कि बेटी ने कर्ज लेकर शेयर मार्केट में पैसा लगाया है तो वो बेहद नाराज हुए। लेकिन जब रोशनी ने बताया कि उन्होंने उस पैसे से 7 गुना कमाई कर ली है तो उनकी सारी चिंता दूर हो गई। बता दें कि रोशनी सिर्फ वीकली और मंथली ऑप्शन पर ट्रेड करती हैं। बता दें कि अब रोशनी का पोर्टफोलियो 2 करोड़ से ज्यादा हो चुका है।

ये भी देखें : 

शेयर बाजार में सबसे बदनाम शख्स का चेला, जिसने लाखों को लगाया करोड़ों का चूना

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें