Stocks Market : इन 83 शेयरों पर रखें नजर, इस हफ्ते दिखेगा बड़ा एक्शन

इस हफ्ते हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, हीरो मोटोकॉर्प और IRCTC जैसी कई बड़ी कंपनियां अपने जून तिमाही के रिजल्ट जारी करेंगी। इन रिजल्ट का शेयर बाजार पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है।

बिजनेस डेस्क : सोमवार, 12 अगस्त से शुरू हो रहे नए हफ्ते में कई बड़ी कंपनियां अपने जून तिमाही के रिजल्ट जारी करने वाली हैं। इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) से लेकर, हीरो मोटोकॉर्प और IRCTC जैसी 83 कंपनियां शामिल हैं। इन सभी के शेयरों में बड़ा असर देखने को मिल सकता है। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो इन सभी कंपनियों के नतीजों और स्टॉक्स (Stocks To Watch) पर नजर रखें। यहां देखें पूरी लिस्ट...

12 अगस्त को जारी होंगे इन कंपनियों को नतीजे

Latest Videos

  1. IRFC
  2. NMDC
  3. हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज
  4. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी
  5. हिंदुस्तान कॉपर
  6. वोडाफोन-आइडिया
  7. वोल्टास
  8. AI इंजीनियरिंग
  9. बलरामपुर चीनी मिल्स
  10. बोरोसिल रिन्यूएबल्स
  11. कैंपस एक्टिववियर
  12. सेरा सेनेटरीवेयर
  13. डीओएमएस इंडस्ट्रीज
  14. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको)
  15. इंगरसोल-रैंड (इंडिया)
  16. आईटीआई
  17. नैटको फार्मा
  18. ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक
  19. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स
  20. रतनइंडिया एंटरप्राइजेज
  21. सनटेक रियल्टी
  22. उषा मार्टिन
  23. वोडाफोन-आइडिया
  24. वोल्टास

13 अगस्त ये कंपनियां जारी करेंगी जून तिमाही के नतीजे

  1. IRCTC
  2. NMDC स्टील
  3. हीरो मोटोकॉर्प
  4. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज
  5. गोदरेज इंडस्ट्रीज
  6. पीरामल एंटरप्राइजेज
  7. रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर
  8. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज
  9. ईजी ट्रिप प्लानर्स
  10. मणप्पुरम फाइनेंस
  11. मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज
  12. एमटीएआर टेक्नोलॉजीज
  13. मुथूट फाइनेंस
  14. ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स
  15. अनुपम रसायन इंडिया
  16. ईक्लर्क्स सर्विसेज
  17. एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज
  18. ईपीएल
  19. एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स
  20. जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर
  21. गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स
  22. गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स
  23. एचईजी
  24. इप्का लेबोरेटरीज
  25. जिंदल वर्ल्डवाइड
  26. कामा होल्डिंग्स
  27. एनबीसीसी (इंडिया)
  28. रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स
  29. सम्मान कैपिटल
  30. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल
  31. एसजेवीएन
  32. SKF इंडिया

14 अगस्त को आएगा इन कंपनियों का रिजल्ट

  1. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)
  2. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
  3. बंधन बैंक
  4. रिलायंस पावर
  5. रेडटेप
  6. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर
  7. लक्स इंडस्ट्रीज
  8. नेशनल फर्टिलाइजर्स
  9. किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज
  10. बोरोसिल
  11. पीसी ज्वैलर
  12. MTNL
  13. हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस
  14. ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर
  15. सैनस्टार
  16. श्रीराम प्रॉपर्टीज
  17. पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल
  18. KIOCL
  19. EID- पैरी (इंडिया)
  20. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स
  21. केएनआर कंस्ट्रक्शन
  22. राजेश एक्सपोर्ट्स
  23. RHI मैग्नेसिटा इंडिया
  24. स्वान एनर्जी
  25. सुप्रजीत इंजीनियरिंग
  26. गुडइयर इंडिया
  27. जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

Hindenberg रिपोर्ट के बाद कल कैसा रहेगा शेयर बाजार, कितना पड़ेगा फर्क?

 

Hindenburg रिपोर्ट के बाद Adani ग्रुप के शेयर बेच दें या होल्ड करें?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?