Stocks Market : इन 83 शेयरों पर रखें नजर, इस हफ्ते दिखेगा बड़ा एक्शन
इस हफ्ते हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, हीरो मोटोकॉर्प और IRCTC जैसी कई बड़ी कंपनियां अपने जून तिमाही के रिजल्ट जारी करेंगी। इन रिजल्ट का शेयर बाजार पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है।
Satyam Bhardwaj | Published : Aug 11, 2024 11:53 AM IST / Updated: Aug 11 2024, 05:24 PM IST
बिजनेस डेस्क : सोमवार, 12 अगस्त से शुरू हो रहे नए हफ्ते में कई बड़ी कंपनियां अपने जून तिमाही के रिजल्ट जारी करने वाली हैं। इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) से लेकर, हीरो मोटोकॉर्प और IRCTC जैसी 83 कंपनियां शामिल हैं। इन सभी के शेयरों में बड़ा असर देखने को मिल सकता है। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो इन सभी कंपनियों के नतीजों और स्टॉक्स (Stocks To Watch) पर नजर रखें। यहां देखें पूरी लिस्ट...
12 अगस्त को जारी होंगे इन कंपनियों को नतीजे
Latest Videos
IRFC
NMDC
हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी
हिंदुस्तान कॉपर
वोडाफोन-आइडिया
वोल्टास
AI इंजीनियरिंग
बलरामपुर चीनी मिल्स
बोरोसिल रिन्यूएबल्स
कैंपस एक्टिववियर
सेरा सेनेटरीवेयर
डीओएमएस इंडस्ट्रीज
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको)
इंगरसोल-रैंड (इंडिया)
आईटीआई
नैटको फार्मा
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स
रतनइंडिया एंटरप्राइजेज
सनटेक रियल्टी
उषा मार्टिन
वोडाफोन-आइडिया
वोल्टास
13 अगस्त ये कंपनियां जारी करेंगी जून तिमाही के नतीजे
IRCTC
NMDC स्टील
हीरो मोटोकॉर्प
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज
गोदरेज इंडस्ट्रीज
पीरामल एंटरप्राइजेज
रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज
ईजी ट्रिप प्लानर्स
मणप्पुरम फाइनेंस
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज
मुथूट फाइनेंस
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स
अनुपम रसायन इंडिया
ईक्लर्क्स सर्विसेज
एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज
ईपीएल
एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स
एचईजी
इप्का लेबोरेटरीज
जिंदल वर्ल्डवाइड
कामा होल्डिंग्स
एनबीसीसी (इंडिया)
रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स
सम्मान कैपिटल
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल
एसजेवीएन
SKF इंडिया
14 अगस्त को आएगा इन कंपनियों का रिजल्ट
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
बंधन बैंक
रिलायंस पावर
रेडटेप
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर
लक्स इंडस्ट्रीज
नेशनल फर्टिलाइजर्स
किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज
बोरोसिल
पीसी ज्वैलर
MTNL
हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस
ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर
सैनस्टार
श्रीराम प्रॉपर्टीज
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल
KIOCL
EID- पैरी (इंडिया)
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स
केएनआर कंस्ट्रक्शन
राजेश एक्सपोर्ट्स
RHI मैग्नेसिटा इंडिया
स्वान एनर्जी
सुप्रजीत इंजीनियरिंग
गुडइयर इंडिया
जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।