दिसंबर में 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें कब-कब नहीं होगी ट्रेडिंग

Published : Nov 30, 2024, 04:23 PM IST
Share Market

सार

दिसंबर 2024 में शेयर बाजार 10 दिन बंद रहेगा। क्रिसमस के अलावा सभी शनिवार और रविवार को बाजार बंद होगा। निवेशकों के पास साल के अंत तक केवल 21 ट्रेडिंग सेशन बचेंगे।

बिजनेस डेस्क : साल के आखिरी महीने दिसंबर में शेयर मार्केट में लंबी छुट्टियां (Stock Market Holiday in December 2024) हैं। पूरे महीने में बाजार 10 दिन बंद रहेगा। इस दौरान कारोबार और ट्रेडिंग नहीं होगी। इस महीने 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas 2024) सेलिब्रेट किया जाएगा। इस अवसर पर स्टॉक मार्केट (Stock Market) भी बंद रहेगा। इसके अलावा महीने में शनिवार-रविवार छोड़कर कोई छुट्टी नहीं है। वीकेंड को मिलाकर 10 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी।

दिसंबर 2024 में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार

दिसंबर में ट्रेडिंग के लिहाज से सिर्फ 25 दिसंबर की ही छुट्टी है। वीकेंड को छोड़कर बाकी दिन बाजार खुले रहेंगे। दिसंबर 2024 के कैलेंडर के हिसाब से इस महीने के चार शनिवार 7, 14, 21 और 28 तारीख को होने से बाजार में छुट्टी रहेगी। वहीं, पांच रविवार 1, 8, 15, 22 और 29 तारीख को पड़ेंगे, जिस पर बाजार बंद रहेगा। इस हिसाब से दिसंबर में शेयर बाजार कुल 10 दिनों तक बंद रहेगा। BSE और NSE एनएसई पर कुल 31 दिनों में से 10 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। मतलब इस साल के अंत तक निवेशकों के पास केवल 21 ट्रेडिंग सेशंस ही बचे हैं।

शेयर बाजार का हाल

शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 759 अंकों की तेजी के साथ 79,802 और निफ्टी 216 अंक बढ़कर 24,131 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी-50 के 43 शेयरों में उछाल देखने को मिला। रियल्टी, सरकारी बैंकिंग को छोड़कर सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयरों में बढ़त भी बाजार के लिए पॉजिटिव रहा और मजबूती मिली।

निफ्टी टॉप गेनर

शुक्रवार, 29 नवंबर को निफ्टी टॉप गेनर में भारतीय एयरटेल का शेयर (Bharti Airtel Ltd Share) रहा, जिसका करंट प्राइस 1,629 रुपए है। शुक्रवार को शेयर 4.40% बढ़कर बंद हुआ। इस लिस्ट में दूसरा नाम सन फार्मा शेयर (Sun Pharma Share) का है, जो 2.87% की तेजी के साथ 1,784 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, सिप्ला (Cipla Share) के शेयर में भी तेजी देखने को मिली। शेयर 2.63% की उछाल के साथ 1,532 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

निफ्टी टॉप लूजर

शुक्रवार को निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में सबसे टॉप पर पावर ग्रिड का शेयर रहा, जो 1.35% की गिरावट के साथ 329.15 रुपए पर बंद हुआ। इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीराम फाइनेंस का रहा, जो 0.93% गिरकर करीब 3,015 रुपए पर बंद हुआ और तीसरा शेयर हीरो मोटोकॉर्प था, जो 0.39% लुढ़कर 4,765 रुपए पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें

चंद साल में 900% बढ़ा दी दौलत, कमाल का निकला 5 रुपए वाला ये छुटकू शेयर

 

मानो या ना मानो! महज 14 महीने में 27 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति

 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर