बहन से उधार लिए 2 हजार, चुने 3 शेयर और काम कर गई किस्मत..अब करोड़पति है शख्स

Published : Nov 20, 2024, 09:01 PM ISTUpdated : Nov 23, 2024, 06:26 PM IST
Prasad lendwe success story

सार

महाराष्ट्र के प्रसाद लेंडवे ने उधार के पैसों से शेयर बाजार में कदम रखा और आज करोड़ों कमा रहे हैं। जानिए उनके यूट्यूब चैनल और शेयर मार्केट की सक्सेस स्टोरी।

बिजनेस डेस्क। उधारी के पैसे से शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना वैसे तो काफी रिस्की है। लेकिन किस्मत साथ हो और आप सही स्ट्रैटेजी को फॉलो करें तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट्र के मलकापुर गांव के एक इंजीनियर और MBA ड्रॉपआउट लड़के प्रसाद लेंडवे के साथ। प्रसाद ने शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत उधारी के पैसों से की, लेकिन आज उनका अपना यूट्यूब चैनल है, जिसके जरिये वो लोगों को फाइनेंशियल टिप्स देने के साथ ही करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

बचपन की ख्वाहिशें कभी नहीं हो पाईं पूरी

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित मलकापुर गांव के रहने वाले प्रसाद लेंडवे ने शेयर मार्केट में जीरो से शुरुआत की लेकिन आज एक बेहतरीन पोजिशन पर हैं। लोअर मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले प्रसाद की ख्वाहिश थी कि उनके पास एक बाइक हो, जिससे वो स्कूल-कॉलेज जा पाएं लेकिन वो कभी पूरी नहीं हो पाई।

MLM के फेल्योर से मिली सीख 

पढ़ाई में अच्छे होने की वजह से प्रसाद को 10वीं में 90% मार्क्स मिले। स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई के एक कॉलेज से की। यहां पढ़ाई के दौरान वो एक मल्टीलेवल मार्केटिंग स्कीम के चक्कर में फंस गए। हालांकि, इस फेल्योर से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। 2011-12 में जब मैं अपने हॉस्टल में था तो वहां मैंने अंग्रेजी का एक बिजनेस न्यूजपेपर देखा। उसमें ब्लूचिप फंड, इंडेक्स फंड के बारे में पढ़कर मेरा इंटरेस्ट शेयर मार्केट में जागा। इसके बाद मैंने कुछ किताबें भी पढ़ीं।

बहन के नाम खोला डीमैट अकाउंट

इसके बाद मैंने अपनी बहन के नाम से शेयरखान में एक डीमैट अकाउंट खोला। चूंकि उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं थे तो मैंने उससे ही 2 हजार रुपए उधार लिए। चूंकि, मैं उस वक्त इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर रहा था, तो मैंने उन्हीं से रिलेटेड शेयरों को खोजना शुरू किया। मैंने सबसे पहले सुजलॉन एनर्जी में बिना कुछ सोचे-समझे पैसा डाल दिया। मैंने देखा कि जबसे मैंने इस स्टॉक में पैसा लगाया, तभी से वो नीचे गिरना शुरू हो गया। इस तरह मेरा वो शुरुआती इन्वेस्टमेंट पूरा डूब गया। साथ में एक और दोस्त से कुछ पैसे लिए थे वो भी खत्म हो गए।

प्रसाद को मिली दो बड़ी सीख

शुरुआती नुकसान से प्रसाद को दो बड़ी सीख मिली। पहली ये कि उधार के पैसों से कोई निवेश नहीं करना। दूसरी ये कि किसी भी बिजनेस को सिर्फ नाम से नहीं खरीदना है। उसकी प्रॉपर स्टडी करनी है कि उसका बिजनेस आगे बढ़ेगा या नहीं। इन दोनों लर्निंग के साथ मैंने कंपनी के प्रॉस्पेक्ट्स खंगालने शुरू किए। शुरुआती दो साल मेरे लर्निंग में ही चले गए।

खोला अपना यूट्यूब चैनल

2014 में मैंने अपना पहला वीडियो अपलोड किया। इसका टॉपिक था- What is Share Market and how it works. वीडियो डालने के कुछ दिन बाद मैंने देखा कि उस पर 14 हजार व्यूज आ चुके थे। मुझे बहुत खुशी हुई। इसके बाद मैंने देखा कि कमेंट में लोगों ने मुझसे कई तरह के सवाल पूछे। किसी ने लिखा- मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताओ, कोई बोला- फंडामेंटल एनालिसिस के बारे में बताओ। तो इस तरह मैं और वीडियो बनाने लगा।

शुरुआती तीन साल में सिर्फ 3 हजार सब्सक्राइबर्स

शुरुआत के तीन साल मेरे चैनल पर सिर्फ 3000 सब्सक्राइबर्स हुए, लेकिन मार्च, 2017 में अचानक मेरे एक वीडियो में बूम आ गया। ये वीडियो था- What is Sensex or Nifty. एक और वीडियो राकेश झुनझुनवाला की सक्सेस स्टोरी पर था। तीसरा वीडियो हर्षद मेहता स्कैम पर था। तो इस तरह मेरे 3 हजार सब्सक्राइबर्स अगले दो दिन में ही बढ़कर 36000 हो गए।

2018 में हो गए 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

इस तरह 2018 में मेरे 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए। 2019 में 5 लाख, 2020 में 1 मिलियन, 2022 में 2 मिलियन। इसके बाद मैंने मराठी चैनल और बाकी यूट्यूब चैनल भी शुरू किए। प्रसाद के मुताबिक, चैनल्स के साथ ही मेरी शेयर मार्केट से भी अच्छी कमाई होने लगी थी।

3 शेयरों ने बदल दी किस्मत

शेयर मार्केट में मैं हमेशा से बेंजामिन ग्राहम, चार्ली मंगर और वॉरेन बफे का फैन रहा हूं। इन तीनों की जो डिफरेंट-डिफरेंट स्ट्रैटजी थी, मैंने भी कुछ-कुछ उसे फॉलो करना शुरू किया। मैंने CDSL और IRFC के शेयरों में पैसा लगाया। CDSL का स्टॉक 175 रुपए से 3000 रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा एंजेल वन शेयर से भी मुझे अच्छा-खासा प्रॉफिट हुआ।

ये भी देखें: 

1 शेयर, 4 साल...और बंदे ने 5 लाख के बना दिए 25 करोड़

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें