इस शेयर में दम है बॉस! महज 7 रुपए से पहुंचा 700 पार

एक पेनी स्टॉक ने 5 सालों में 10,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 7 रुपए वाला शेयर अब 700 रुपए के पार चला गया है। निवेशकों को 9 साल में दो बार बोनस शेयर भी मिला है।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में कई पेनी स्टॉक्स (Penney Stocks) का दम देखकर बड़े-बड़े निवेशक भी हैरान हैं। इन शेयरों ने चार-पांच सालों में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें केवल 1 लाख रुपए लगाने वाले इन्वेस्टर्स आज करोड़पति (Millionaire) बन गए हैं। ऐसा ही एक शेयर पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Piccadily Agro Industries Ltd) का है। जिसने महज 5 साल में 10,000% से भी ज्यादा का चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। इस दौरान 7 रुपए का शेयर 700 रुपए के पार चला गया है। आइए जानते हैं इस शेयर की हर डिटेल्स...

Piccadily Agro Industries Share Price

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के स्टॉक की कीमत 2% से ज्यादा तेजी के साथ 737.95 रुपए के लेवल पर बंद हुए। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर भी दिया है। इस शेयर कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल 910.70 रुपए और 52 वीक लो लेवल 210 रुपए है।

Latest Videos

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज बोनस शेयर

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड पिछले 9 सालों में निवेशकों को दो बार बोनस शेयर (Piccadily Agro Industries Bonus Share) दिया है। अप्रैल 2015 में कंपनी ने 1:1 के रेशियो में अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटा। मतलब निवेशकों को हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री मिला था। वहीं, अक्टूबर 2016 में 1:1 के रेशियो में कंपनी ने बोनस शेयर दिया था।

5 साल में 1 लाख बन गए 1 करोड़

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर ने पांच साल में कुल 10,078% का मुनाफा कराया है। 22 नवंबर, 2019 को एक शेयर 7.25 रुपए पर था, जो अब 737.95 रुपए का हो गया है। इस हिसाब से अगर किसी ने पांच साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसके फंड बढ़कर 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के हो गए होते। पिछले चार साल में ही इन शेयरों का रिटर्न 7,955% का रहा है।

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज शेयर का रिटर्न

दो साल में पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज शेयरों का रिटर्न (Piccadily Agro Industries Share Return) 1,705% का रहा है। 18 नवंबर, 2022 को एक शेयर की कीमत महज 40.90 रुपए थी, जो अब कई गुना तक बढ़ चुकी है। एक साल की बात करें तो निवेशकों को 228% का रिटर्न मिला है, मतलब उनका पैसा दोगुना से भी ज्यादा बढ़ चुका है। 1 साल पहले 20 नवंबर 2023 को कंपनी के शेयर की प्राइस 225.05 रुपए थी।

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड क्या करती है

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज़ की शुरुआत साल 1994 में हुई थी। साल 1997 में इसके कॉमर्शियल ऑपरेशंस शुरू हुए। साल 2007 में कंपनी ने एक डिस्टिलरी यूनिट बनाई। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा के भादसों में है। कंपनी के पास इंद्री और पोर्टावडी नाम के डिस्टिलरी भी हैं। कंपनी ने सिंगल माल्ट व्हिस्की ब्रैंड इंद्री बनाती है, जिसे साल 2023 में व्हिस्कीज ऑफ द वर्ल्ड यानी दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की चुना गया था। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (PAIL) मुख्य तौर पर चीनी और शराब बनाने का काम करती है। चीनी, गुड़ जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके अलावा माल्ट स्पिरिट बनाने और बेचने का काम करती है। इथेनॉल, एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) और कार्बन डाइऑक्साइड गैस का प्रोडक्शन करती है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

104 पहुंचा 24 रुपए वाला शेयर, कैसे 5 साल में साढ़े 6 गुना किया पैसा

 

क्या से क्या हो गए देखते-देखते..10 रुपए हो गया 31 वाला शेयर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?