मार्केट एक्सपर्ट्स की नजर पावर सेक्टर (Power Sector) के 3 सरकारी शेयरों में बड़ी ग्रोथ नजर आ रही है। इन शेयरों में 25% से 35% तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में बुधवार, 13 नवंबर को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने स्तर से नीचे कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि गिरावट वाले माहौल में लॉन्ग टर्म में निवेश का अच्छा मौका बन रहा है। आने वाले समय में पॉवर स्टॉक्स (Power Stocks) में दमदार मजबूती देखने को मिल रही है। इस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स कुछ पॉवर सेक्टर के तीन सरकारी शेयर में दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं, जिनमें हाई रिटर्न के चांस हैं। आइए जानते हैं इस तीनों शेयरों के बारें में...
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) PSU स्टॉक NTPC के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर को ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 475 रुपए दिया है। 13 नवंबर को सुबह 11 बजे तक शेयर 1.42% की गिरावट के साथ 385.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में इस शेयर से 25% तक का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है। एनटीपीसी को एनर्जी सिक्योरिटीज और एनर्जी ट्रांजिशन दोनों का ही फायदा मिलेगा। थर्मल एंड रिन्यूएबल्स एनर्जी में भी ग्रोथ होने की उम्मीद है। ऐसे में शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने पावर फाइनेंस कंपनी (PFC) के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 630 रुपए दिया है। 13 नवंबर को सुबह 11 बजे तक शेयर 465 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस तरह शेयर से 35% का रिटर्न मिल सकता है। अभी इस शेयर का वैल्युएशन काफी सस्ता है। इस शेयर में ग्रोथ मोमेंटम काफी अच्छा है। ये कंपनी पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने का काम करती है। 12 जुलाई को इसके शेयर ने 580 रुपए का हाई बनाया था। एक साल में इस शेयर का रिटर्न 57% और दो साल में 385% रहा है।
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने पावर सेक्टर में निवेश के लिए तीसरा शेयर रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन (REC) को चुना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 660 रुपए दिया है। 13 नवंबर को सुबह 11 बजे तक शेयर 510.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मतबल इस शेयर से 28% तक का रिटर्न मिल सकता है। कंपनी पावर प्रोजेक्ट्स फाइनेंस करने के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी स्टोरेज जैसे कारोबार में लगी है। यह एक महारत्न कंपनी है। 12 जुलाई को अपना 654 रुपए का हाई बनाया था। पिछले एक साल में शेयर ने 55% और दो साल में 415% का मुनाफा दिया है।
इसे भी पढ़ें
8 महीने में डबल किया पैसा, इस छुटकू शेयर ने लगाई निवेशकों की लॉटरी
चंद साल में 300 गुना कर दी रकम, क्या आपके पास है 1 LAKH के 3 Cr बनाने वाला शेयर