इन 3 शेयरों ने बंदे को बना दिया 101 Cr. का मालिक

कर्नाटक के एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने सिर्फ 3 शेयरों में निवेश करके 101 करोड़ रुपये कमाए हैं। जानिए कौन सी कंपनियों के शेयरों ने उन्हें करोड़पति बनाया और कैसे वो इतनी बड़ी रकम कमा पाए?

बिजनेस डेस्क। किस्मत जब साथ देने पर आती है, तो इंसान की कमाई किसी एक सोर्स से नहीं बल्कि चौतरफा होती है। ऐसा ही कुछ हुआ कर्नाटक के रहने वाले 75 साल के एक शख्स के साथ। बेहद सादगीभरा जीवन जीने वाला ये बुजुर्ग सिर्फ 3 शेयरों को खरीदकर आज की तारीख में 101 करोड़ रुपए का मालिक है। खास बात ये है कि उसने जिस शेयर पर हाथ रखा, उसी से पैसे बनने लगे। आखिर कैसे और कौन-से हैं वो शेयर, जिन्होंने इस बंदे को कुछ समय में ही अरबपति बना दिया?

कारवार के रहने वाले बुजुर्ग के पोर्टफोलियो में 100 करोड़ से ज्यादा के शेयर 

कर्नाटक के कारवार के रहने वाले इस बुजुर्ग का वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया। वीडियो में एक साधारण-सा दिखने वाला बुजुर्ग अपनी लोकल लैंग्वेज में शेयर मार्केट की बात करते हुए नजर आता है। गांव में रहने वाला ये बुजुर्ग शख्स बताता है कि उसके पास सिर्फ 3 कंपनियों के शेयर हैं, जिनकी बदौलत वो करोड़पति है।

Latest Videos

किन 3 कंपनियों के शेयरों ने बनाया करोड़पति

75 साल के इस बुजुर्ग के पास जिन तीन कंपनियों के शेयर हैं, उनमें L&T, अल्ट्राटेक सीमेंट और कर्नाटक बैंक शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके पास करीब 80 करोड़ रुपये मूल्य के एलएंडटी के शेयर मौजूद हैं। इसके अलावा 20 करोड़ कीमत के अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक्स भी उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं। वहीं, कनार्टक बैंक के शेयरों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। इस तरह वर्तमान में इनके पोर्टफोलियो की कीमत 101 करोड़ रुपए है। हालांकि, करोड़ों के शेयर रखने वाले बुजुर्ग का साधारण लाइफस्टाइल देखकर लोग हैरान हैं। 

6 लाख तो डिविडेंड से कमाते हैं..

कारवार के रहने वाले इस बुजुर्ग शख्स ने बताया कि उनके पास मौजूद शेयरों की बदौलत उन्हें हर साल करीब 6 लाख रुपए तो डिविडेंड से मिल जाते हैं। हालांकि, इतना पैसा होने के बाद भी उनके लहजे में जरा भी घमंड नहीं झलकता। उनका कहना है कि उन्होंने इन तीनों कंपनियों के शेयर कई साल पहले खरीदे थे। शेयरों के Split होने और डिविडेंड बोनस की बदौलत अब उनके खरीदे शेयरों की कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है। बता दें कि वर्तमान में एलएंडटी का शेयर 3574.80 रुपए, अल्ट्राटेक सीमेंट 11176.35 रुपए और कर्नाटक बैंक 218.55 रुपए चल रहा है।

ये भी देखें: 

71 पैसे वाला शेयर 172 के पार, कैसे 1 लाख के बना दिए 2.5 करोड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़