एक महिला ट्रेडर घर संभालने के साथ-साथ शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके हर महीने 1.5 लाख रुपए कमा रही हैं। शुरुआत में छोटे निवेश से उन्होंने धीरे-धीरे बड़ी कमाई की राह पकड़ी।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने से महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। कई महिला निवेशक अच्छे शेयर में पैसा लगाकर करोड़ों रुपए कमा चुकी हैं। अब महिलाएं घर का काम करने के बाद बाजार को समझ रही हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक महिला निवेशक के बारें में बताने जा रहे हैं, जो स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर लाखों रुपए कमाती हैं। अपने पापा को देखकर बाजार में एंट्री ली और आज खुद सफल ट्रेडर हैं।
इस महिला ट्रेडर का नाम मुक्ता धामनकर (Mukta Dhamankar) हैं, जो मुंबई में रहती हैं। मुक्ता पहले न्यूट्रिशनिस्ट और यूनीसेफ में रिसर्च असिस्टेंट थीं। आजकल घर में ही रहती थीं। पति नेवी में ऑफिसर हैं। शादी के बाद मुक्ता धामनकर काम करती थीं, लेकिन मां बनने के बाद उनका ज्यादा समय घर में ही बीतने लगा। एक दिन उन्हें लगता कि बैठे रहने के अलावा कुछ करना चाहिए। ऐसे में मजाक-मजाक में शेयर मार्केट में पैसे लगा दिए। जब उन्हें फायदा हुआ, तब ट्रेडिंग में आने की सोची।
अब सक्सेसफुल ट्रेडर बन चुकीं मुक्ता धामनकर ने बताया कि वह घर में रहकर ही स्टॉक ट्रेडिंग करती हैं। बच्चों और फैमिली का ख्याल रखने के बाद, जब फ्री होती हैं तो शेयर में निवेश करती हैं। शुरुआत में कुछ दिन तो ट्रेडिंग करती रही। एक दिन उन्हें 2 हजार रुपए का मुनाफा हुआ। इसके बाद उन्होंने रेगुलर स्टॉक ट्रेडिंग करने का फैसला लिया। आज हर महीने की कमाई करीब 1.5 लाख रुपए है। मुक्ता के लिए ट्रेडिंग इतनी भी आसान नहीं थीं। कई बार उनके पापा ब्लूचिप स्टॉक्स में निवेश करते थे, जिससे उन्हें काफी चीजें सीखने को मिली। यहीं से उन्हें ट्रेडिंग में आने का मोटिवेशन मिला।
मुक्ता धामनकर बताती हैं कि रात में घर वालों के सोने के बाद शेयरों की रिसर्च करती थीं। ग्लोबल और इंडियन इकोनॉमिक अफेयर्स ही नहीं कार्पोरेट न्यूज को भी पढ़ा करती थीं। इसके बाद सुबह उठती और घर का काम खत्म करने के बाद बाजार में निवेश करती थीं। मुक्ता बताती हैं कि शेयर बाजार से रेगुलर कमाई कर पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने एक ट्रिक अपनाया और छोटी-छोटी रकम अलग-अलग शेयरों में निवेश करती थीं। जब उन्हें दो से तीन हजार रुपए का प्रॉफिट हो जाता तो कोशिश करती कि ट्रेडिंग न करें। किसी दिन अगर 5 हजार रुपए का प्रॉफिट हुआ तो आगे ट्रेडिंग नहीं करती थीं। मुक्ता शेयर के अलावा म्यूचुअल फंड, सरकारी बॉन्ड, प्रॉपर्टी, गोल्ड में भी पैसा निवेश करती हैं।
इसे भी पढ़ें
8 महीने में डबल किया पैसा, इस छुटकू शेयर ने लगाई निवेशकों की लॉटरी
चंद साल में 300 गुना कर दी रकम, क्या आपके पास है 1 LAKH के 3 Cr बनाने वाला शेयर