एक-दो रुपए के इन शेयरों का चला ऐसा जादू, सालभर में करोड़पति बन गए लोग

कुछ पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन शेयरों ने एक साल में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल पहले इनकी कीमत 1-2 रुपए के आसपास थी लेकिन आज 1 हजार से भी ज्यादा हो गई है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में कई निवेशक बहुत जल्दी मालामाल बन जाते हैं, क्योंकि उनके हाथ मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) वाले स्टॉक्स लग जाते हैं। इस तरह के स्टॉक्स की लिस्ट लंबी है। कई छोटे-छोटे पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) तो ऐसे हैं, जिनकी कीमत 1 साल पहले ही एक-दो रुपए थी लेकिन अब वे हजार-दो हजार के भाव पर पहुंच गए हैं। मतलब निवेशकों का पैसा दो-चार, दस नहीं कई-कई गुना हो गया है। कुछ स्टॉक्स ने तो 89,000% तक का जोरदार रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इन शेयरो के बारें में...

1. Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd Share

इस लिस्ट का पहला शेयर श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड का है। इस शेयर ने तो कई रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं। पिछले साल 6 नवंबर को इस शेयर की कीमत सिर्फ 1.60 रुपए ही थी, जो 7 नवंबर 2024 को अब बढ़कर 1,465.10 रुपए पर पहुंच गया है। मतलब 1 साल में इस शेयर का रिटर्न 89,675% से भी ज्यादा रहा है। इसमें कुछ रुपए लगाने वाले ही एक साल में करोड़पित बन गए हैं।

Latest Videos

2. Marsons Ltd Share

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला दूसरा शेयर मार्सन्‍स लिमिटेड का है। जिसमें एक साल पहले अगर किसी ने पैसा लगा दिया होता तो आज उसकी लॉटरी लग गई होती। 6 नवंबर 2023 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 6 रुपए थी, जो 7 नवंबर 2024 को 327 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और 6 नवंबर 2024 को 338 रुपए पर बंद हुआ था। 12 महीनों में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक की कीमत 5,486 परसेंट तक बढ़ गई है। जबकि 6 महीने में ही इसका रिटर्न 533 परसेंट का रहा है।

3. Eraaya Lifespaces Ltd Share

इराया लाइफ स्पेस के शेयर ने भी निवेशकों की किस्मत बदल दी है। इस शेयर ने एक साल में 4,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 54.92 रुपए थी जो 7 नवंबर 2024 को 2,200.05 रुपए पर पहुंच गई है। पिछले 6 महीने में इसका रिटर्न 287 परसेंट का रहा है।

4. Ujaas Energy Ltd Share

उजास एनर्जी लिमिटेड का शेयर भी रिटर्न देने में बिल्कुल भी पीछे नहीं है। एक साल पहले इस शेयर का भाव सिर्फ 21.68 रुपए था, जो 7 नवंबर 2024 को 616.10 रुपए पर पहुंच गया है। मतलब एक साल में इस शेयर ने 2,741 परसेंट का धमाकेदार रिटर्न दिया है। इस शेयर में 1 लाख लगाकर होल्ड करने वाले आज करोड़पति बन चुके हैं।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

5 साल में करोड़पति बनाने वाला 10 पैसे का शेयर क्या आपके पास है?

 

1 लाख रुपए बन गए 70 लाख, 14 रु. वाला शेयर बना गेमचेंजर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना