कुछ पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन शेयरों ने एक साल में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल पहले इनकी कीमत 1-2 रुपए के आसपास थी लेकिन आज 1 हजार से भी ज्यादा हो गई है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में कई निवेशक बहुत जल्दी मालामाल बन जाते हैं, क्योंकि उनके हाथ मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) वाले स्टॉक्स लग जाते हैं। इस तरह के स्टॉक्स की लिस्ट लंबी है। कई छोटे-छोटे पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) तो ऐसे हैं, जिनकी कीमत 1 साल पहले ही एक-दो रुपए थी लेकिन अब वे हजार-दो हजार के भाव पर पहुंच गए हैं। मतलब निवेशकों का पैसा दो-चार, दस नहीं कई-कई गुना हो गया है। कुछ स्टॉक्स ने तो 89,000% तक का जोरदार रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इन शेयरो के बारें में...
इस लिस्ट का पहला शेयर श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड का है। इस शेयर ने तो कई रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं। पिछले साल 6 नवंबर को इस शेयर की कीमत सिर्फ 1.60 रुपए ही थी, जो 7 नवंबर 2024 को अब बढ़कर 1,465.10 रुपए पर पहुंच गया है। मतलब 1 साल में इस शेयर का रिटर्न 89,675% से भी ज्यादा रहा है। इसमें कुछ रुपए लगाने वाले ही एक साल में करोड़पित बन गए हैं।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला दूसरा शेयर मार्सन्स लिमिटेड का है। जिसमें एक साल पहले अगर किसी ने पैसा लगा दिया होता तो आज उसकी लॉटरी लग गई होती। 6 नवंबर 2023 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 6 रुपए थी, जो 7 नवंबर 2024 को 327 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और 6 नवंबर 2024 को 338 रुपए पर बंद हुआ था। 12 महीनों में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 5,486 परसेंट तक बढ़ गई है। जबकि 6 महीने में ही इसका रिटर्न 533 परसेंट का रहा है।
इराया लाइफ स्पेस के शेयर ने भी निवेशकों की किस्मत बदल दी है। इस शेयर ने एक साल में 4,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 54.92 रुपए थी जो 7 नवंबर 2024 को 2,200.05 रुपए पर पहुंच गई है। पिछले 6 महीने में इसका रिटर्न 287 परसेंट का रहा है।
उजास एनर्जी लिमिटेड का शेयर भी रिटर्न देने में बिल्कुल भी पीछे नहीं है। एक साल पहले इस शेयर का भाव सिर्फ 21.68 रुपए था, जो 7 नवंबर 2024 को 616.10 रुपए पर पहुंच गया है। मतलब एक साल में इस शेयर ने 2,741 परसेंट का धमाकेदार रिटर्न दिया है। इस शेयर में 1 लाख लगाकर होल्ड करने वाले आज करोड़पति बन चुके हैं।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
5 साल में करोड़पति बनाने वाला 10 पैसे का शेयर क्या आपके पास है?
1 लाख रुपए बन गए 70 लाख, 14 रु. वाला शेयर बना गेमचेंजर