Stock Market: इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, 4 फैक्टर जो तय करेंगे बाजार की दिशा

पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशक अब भी डरे हुए हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी। जानते हैं बाजार की दिशा तय करने वाले 4 प्रमुख फैक्टर कौन-से रहेंगे।  

Ganesh Mishra | Published : Aug 4, 2024 5:12 PM IST

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते उठापटक के बीच शेयर बाजार ओवरऑल गिरावट में रहा। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसक्स जहां 885 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी में भी 293 प्वाइंट टूटकर क्लोज हुआ। ऐसे में निवेशकों के मन में इस हफ्ते बाजार को लेकर आशंका है। आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे, जो इस हफ्ते मार्केट की दिशा तय करेंगे। जानते हैं।

1- RBI की मॉनिटरी पॉलिसी

Latest Videos

इस हफ्ते रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाला है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक 8 अगस्त को होगी। ऐसे में निवेशकों की नजर इस पॉलिसी में ब्याज दरों को लेकर होनेवाले ऐलान पर रहेगी। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों को यथावत रखेगा।

2- संस्थागत निवेशकों की एक्टिविटी

इस हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) की एक्टिविटीज पर भी बाजार की निगाहें रहेंगी। घरेलू निवेशक जहां बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं, वहीं विदेशी निवेशक बजट के बाद से कई बार जमकर बिकवाली कर चुके हैं। 2 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में FII ने 12,756 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने 17,226 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

3- बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे

इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आने हैं। इनमें LIC, भारती एयरटेल, टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, ऑयल इंडिया, ONGC, वेदांता, TVS मोटर्स, आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट और NHPC जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इनके नतीजे कहीं न कहीं बाजार को प्रभावित करेंगे।

4- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

इस हफ्ते कई देशों के सर्विसेज PMI के आंकड़ों जारी होंगे। इसके साथ ही अमेरिका साप्ताहिक रोजगार के आंकड़े और चीन जुलाई महीने के लिए महंगाई दर और PPI के आंकड़े जारी करेगा। इन वैश्विक घटनाओं पर भी बाजार की निगाहें रहेंगी। इसके अलावा इस हफ्ते होने वाली नए आईपीओ की लिस्टिंग, क्रूड प्राइस, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल जैसी चीजों का असर भी बाजार पर देखने को मिलेगा।

ये भी देखें : 

Upcoming IPO: निवेश के लिए तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहे 3 बड़े आईपीओ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों