सार

अगस्त महीने का ये हफ्ता IPO से गुलजार रहने वाला है। इस हफ्ते एक-दो नहीं बल्कि 3 नए आईपीओ बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं। इनमें चाइल्ड केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी FirstCry का आईपीओ भी शामिल है।

Upcoming IPO: आने वाला हफ्ता यानी 5 से 9 अगस्त का समय आईपीओ के जरिये शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए शानदार रहने वाला है। इस कारोबारी सप्ताह में 3 कंपनियों के आईपीओ इन्वेस्टमेंट के लिए खुलने वाले हैं। ऐसे में जो निवेशक डायरेक्ट शेयर बाजार में पैसा लगाने के जोखिम से बचना चाहते हैं, उनके लिए ये सबसे अच्छा मौका है। जानते हैं, इस हफ्ते खुलने वाले IPO के बारे में।

1- FirstCry (Brainbees Solutions) IPO

चाइल्ड केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Brainbees Solutions यानी FirstCry का आईपीओ मंगलवार 6 अगस्त को खुलने जा रहा है। निवेशक इसमें 8 अगस्त तक पैसा लगा सकेंगे। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 4,193.73 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 440 से 465 रुपए के बीच तय किया है। रिटेल निवेशक इसके एक लॉट के लिए बोली लगाते हैं तो उन्हें अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 32 शेयरों के लिए 14,880 रुपए का निवेश करना होगा। FirstCry IPO के तहत शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर एक साथ 13 अगस्त को होगी।

2- Unicommerce eSolutions IPO:

Unicommerce eSolutions का IPO भी 6 अगस्त को ही ओपन होगा। निवेशक इसमें 8 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये के बीच तय किया है। इसका लॉट साइज 138 शेयरों का है। इसके अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,904 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होंगे। इसके शेयर BSE-NSE पर एक साथ 13 अगस्त को लिस्ट होंगे।

3- Aesthetik Engineers IPO

Aesthetik Engineers Limited का IPO निवेशकों के लिए 8 से 12 अगस्त के बीच खुला रहेगा। SME कैटेगरी के इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 55 से 58 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, इसके एक लॉट का साइज 2000 शेयरों का है। यानी एक लॉट के लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 1,16,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम एक लॉट के लिए ही बोली लगा सकते हैं। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार 16 अगस्त को होगी।

ये भी देखें : 

76 रु वाले Ola Elecric IPO पर टूटे निवेशक,जानें प्राइस बैंड से GMP तक पूरी डिटेल