Budget Week में कैसी रहेगी बाजार की चाल, 4 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा

पिछले हफ्ते ऑलटाइम हाई बनाने के बाद शेयर बाजार में अचानक तेज गिरावट दिखी थी। ऐसे में इस हफ्ते मार्केट कैसा रहेगा, हर कोई यही जानना चाहता है। इस सप्ताह Budget के अलावा और भी कई इवेंट्स हैं। ऐसे में वो कौन-से फैक्टर होंगे जो मार्केट की दिशा तय करेंगे।

Share market Prediction on Budget Week: बीते हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट ने अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। इस दौरान सेंसेक्स ने 81587 जबकि निफ्टी ने 24853 का लेवल छुआ। हालांकि, इसके बाद बाजार में भारी गिरावट दिखी। बंद होने से पहले सेंसेक्स 738 और Nifty 269 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल है कि इस हफ्ते बाजार किस करवट बैठेगा। आखिर वो कौन-से फैक्टर हैं, जो मार्केट की दशा और दिशा तय करेंगे।

1- केंद्रीय बजट 2024

Latest Videos

23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 का पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। ऐसे में बाजार की निगाहें इस पर रहेंगी। विश्लेषकों का मानना है कि इस बार का बजट उद्योग जगत के लिए राहतभरा रह सकता है। सरकार फिस्कल डेफिसिट को कम करने के साथ ही ग्रोथ के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और सोशल एक्सपेंडिचर के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करेगी।

2- बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे

इस हफ्ते बाजार की नजर कंपनियों के तिमाही (अप्रैल-जून 2024) नतीजों पर भी रहेगी। इस हफ्ते जिन कंपनियों के क्वार्टर रिजल्ट आने हैं, उनमें एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, सिप्ला, लार्सन एंड टूब्रो, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, Indusind बैंक, IDBI बैंक, ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, कोफोर्ज पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, Suzlon एनर्जी, टोरेंट फार्मा, जिंदल स्टील एंड पावर, अशोक लीलैंड, केनरा बैंक, DLF शामिल हैं।

3- FII और DII फ्लो

इस हफ्ते बाजार की नजर विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों पर भी रहेगी। पिछले हफ्ते FII ने भारतीय शेयर बाजार में 10946 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की। वहीं, DII ने इस दौरान प्रॉफिट बुकिंग करते हुए 4226 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। ऐसे में इस हफ्ते इनका क्या रुख रहेगा, बाजार की चाल इस पर भी डिपेंड करेगी।

4- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

जुलाई महीने के लिए अमेरिका और जापान मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI के आंकड़े जारी करेंगे। इसके अलावा डोमेस्टिक लेवल पर 24 जुलाई को HSBC मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI के डेटा जारी होंगे। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी बाजार प्रतिक्रिया देगा।

ये भी देखें : 

Budget Week में आ रहे ये 7 IPO, मोटे मुनाफे के लिए तैयार रखें पैसा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम